राष्ट्रीय

Delhi Election: ‘चुनाव अधिकारी ने भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया’, केजरीवाल ने BJP पर लगाया वोटों में धोखाधड़ी का आरोप

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच चुनाव घमासान मचा हुआ है।

नई दिल्लीJan 10, 2025 / 02:40 pm

Shaitan Prajapat

Arvind Kejriwal

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच चुनाव घमासान मचा हुआ है। बीजेपी और आप दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बीजेपी पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोटों में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि स्थानीय चुनाव अधिकारी ने भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और धोखाधड़ी की गतिविधियों में उनकी मदद कर रहा है।

डीईओ और ईआरओ को तुरंत निलंबित किया जाए

कथित वोट धोखाधड़ी के बारे में बोलते हुए पूर्व सीएम केजरीवाल ने दावा किया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय चुनाव अधिकारी ने बीजेपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। वह भाजपा के सभी गलत कामों में मदद कर रहा है। चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इन सभी प्रथाओं को होने नहीं देंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय डीईओ और ईआरओ को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए।

वोट रद्द करने के लिए फर्जी आवेदन

केजरीवाल ने वोट रद्द करने के लिए फर्जी आवेदनों की चिंताजनक संख्या का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक 22 दिनों में वोट रद्द करने के लिए 5,500 आवेदन आए हैं, ये आवेदन फर्जी हैं। एक बड़ा घोटाला चल रहा है। बीते 15 दिनों में 13,000 आवेदन आए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन आवेदनों में सूचीबद्ध लोगों ने आवेदन जमा करने से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें

Delhi Election: दिल्ली में पोस्टर वॉर पर गरमाई सियासत, बीजेपी बोली- पूर्वांचल विरोधी हैं केजरीवाल, आप ने भाजपा नेताओं को बताया ‘गालीबाज दानव’


बीजेपी ने दिल्ली को ‘अपराधी की राजधानी’ में बदल दिया

दिल्ली में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर बोलते हुए केजरीवाल ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर शहर को अपराध की राजधानी में बदलने का आरोप लगाया। पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और अमित शाह ने दिल्ली को अपराध की राजधानी बना दिया है। लूट, डकैती और गैंगवार खुलेआम हो रहे हैं। लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भाजपा और केंद्र सरकार को दिल्ली के लोगों की कोई चिंता नहीं है।

8 सदस्यीय ‘सनातन सेवा समिति’ की घोषणा

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को एक और बड़ा दांव चल दिया है। आप ने दिल्ली के हिंदुओं को रिझाकर अपने पाले में करने के लिए अपनी ‘सनातन सेवा समिति’ का गठन कर दिया है। इस समिति में कुल 8 सदस्यों के नाम हैं। पार्टी ने घनेंद्र भारद्वाज को राज्य इंचार्ज और विजय शर्मा को राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया है। जितेंद्र शर्मा को राज्य वर्किंग प्रेसिडेंट, सरदार राजेंद्र सिंह को वाइस प्रेसिडेंट, ब्रजेश शर्मा को राज्य संगठन मंत्री, मनीष गुप्ता और सरदार राजेंद्र सिंह को राज्य सचिव और दुष्यंत शर्मा को राज्य ज्वाइंट सचिव बनाया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Delhi Election: ‘चुनाव अधिकारी ने भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया’, केजरीवाल ने BJP पर लगाया वोटों में धोखाधड़ी का आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.