राष्ट्रीय

Delhi Election: कांग्रेस आज जारी करेगी तीसरी गारंटी, महिलाओं के बाद अब युवाओं के लिए होगा ऐलान

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज तीसरी गारंटी जारी करने जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट दोपहर एक बजे कांग्रेस की तीसरी गारंटी की घोषणा करेंगे।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 10:16 am

Shaitan Prajapat

Delhi Election: ​दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। दिल्ली कांग्रेस के नेता बीजेपी और आप दोनों पर हमला बोल रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज तीसरी गारंटी जारी करने जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट दोपहर एक बजे कांग्रेस की तीसरी गारंटी की घोषणा करेंगे।

बेरोजगारी भत्ते पर होगा बड़ा ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज दोपहर को तीसरी गारंटी का ऐलान करने जा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आज युवाओं को ध्यान में रखते हुए महंगाई भत्ते की घोषणा करेगी। इससे पहले महिलाओं को पार्टी ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने बीते दिनों प्यारी दीदी योजना जारी की थी। इस योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये देने का दावा किया है।

भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल पर हमला

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एक बार फिर आप पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पुरानी शराब नीति में अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश क्यों नहीं कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस ने कहा है कि केजरीवाल ने शराब डील में करोड़ो रुपये का घोटाला किया। इस चुनाव में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन नहीं हुआ है। कांग्रेस ने दावा किया है कि इस बार दिल्ली में उनकी सरकार बनेगी।

कांग्रेस पार्टी की घोषणाएं

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी की यह घोषणाएं स्पष्ट रूप से मतदाताओं को लुभाने की रणनीति का हिस्सा हैं। ये योजनाएं मुख्य रूप से महिलाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र को लक्षित करती हैं, जो दिल्ली के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे हैं।
यह भी पढ़ें

Delhi Election: दिल्ली में पोस्टर वॉर पर गरमाई सियासत, बीजेपी बोली- पूर्वांचल विरोधी हैं केजरीवाल, आप ने भाजपा नेताओं को बताया ‘गालीबाज दानव


प्यारी दीदी योजना

इस योजना के तहत, दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है। यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पेश की गई है और कांग्रेस की कोशिश है कि इसे महिला मतदाताओं के बीच सकारात्मक रूप से लिया जाए।

जीवन रक्षा योजना

यह योजना दिल्ली के हर व्यक्ति को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करने का वादा करती है। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में यह एक बड़ी घोषणा है, और इसका उद्देश्य स्वास्थ्य खर्चों के बोझ को कम करना है, जो आम लोगों के लिए एक बड़ी चिंता है। यह योजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बीच कांग्रेस को समर्थन दिलाने में मदद कर सकती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Delhi Election: कांग्रेस आज जारी करेगी तीसरी गारंटी, महिलाओं के बाद अब युवाओं के लिए होगा ऐलान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.