राष्ट्रीय

Delhi Election: कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बड़ा दावा, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ाई BJP-AAP की टेंशन

Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंचे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने दावा किया “सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों को मिले भारी समर्थन मिल रहा है।”

भारतJan 29, 2025 / 11:43 am

Devika Chatraj

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर तीनों दलों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। पार्टियां अपना प्रचार करने में जुटी है। ऐसे में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंचे उन्होंने प्रचार के दौरान कहा कि राजनीति में किसी से दुश्मनी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस शासन के दौरान ही विकास हुआ था। आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली की जनता ने पर्याप्त मौका दिया, लेकिन उन्होंने अच्छा काम नहीं किया।

कांग्रेस की वापसी का दावा

सचिन पायलट मंगलवार (28 जनवरी) को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के पदयात्रा में शामिल हुए जो बादली से चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान पायलट ने दावा किया कि पूरा देश दिल्ली चुनाव को उत्सुकता से देख रहा है और सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों को मिले भारी समर्थन ने बीजेपी और आप दोनों को परेशान कर दिया है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव को मिल रहा भारी समर्थन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस बादली और दिल्ली के रुके हुए विकास को फिर से शुरू करने के लिए सत्ता में लौट रही है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया सुझाव

पायलट चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं विधानसभा चुनाव को लेकर सुझाव देते हुए अपने काम को तेज करने का आग्रह करते है। साथ ही वह कहते हैं यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान करें। उन्होंने कहा कि पार्टी 75 प्रतिशत सीटों पर बहुत मजबूत स्थिति में है।

अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज

10 साल बाद बादली के लोगों को क्षतिग्रस्त सड़कों, गंदे पानी, पानी की कमी, ओवरफ्लो हो रहे नालों और सीवरों, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि तथाकथित मोहल्ला क्लीनिक कहीं नजर नहीं आते। साथ ही कहते हैं, अरविंद केजरीवाल ने जो वादा किया था, उसके ठीक उलटा किया। बता दें 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव 5 फरवरी को होंगे और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।
ये भी पढ़े: Delhi Election: केजरीवाल की बढ़ी दिक्कतें, चुनाव आयोग ने यमुना में जहर डालने के आज रात 8 बजे से पहले मांगे सबूत

Hindi News / National News / Delhi Election: कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बड़ा दावा, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ाई BJP-AAP की टेंशन

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.