‘हम मुफ्त सेवा नहीं करेंगे बंद’
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि सार्वजनिक परिवहन पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करके 15 हजार नई बसें खरीदी जाएगी। मुफ्त योजनाओं को लेकर प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम कोई मुफ्त सेवा बंद नहीं करेंगे, बल्कि गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए और अधिक मुफ्त सेवाएं शुरू करेंगे।केजरीवाल पर साधा निशाना
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 11 साल में अगर कुछ किया है तो वह शराब घोटाले में 1 हजार करोड़ रुपये कमाना है। AAP अवैध कमाई वाली पार्टी है। आम आदमी पार्टी के शिक्षा मॉडल पर सवाल खड़ा करते हुए बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार का शिक्षा मॉडल अच्छा होता तो पटपड़गंज छोड़कर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) नहीं भागते। पहले सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव लड़ते थे अब उन्हें पता है कि वो वहां से हार जाएंगे तो जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं।नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी है प्रवेश वर्मा
बता दें कि दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से अरविंद केजरीवाल भी चुनाव लड़ रहे है। वहीं कांग्रेस से संदीप दीक्षित भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है। दिल्ली चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। क्योंकि इस सीट से एक पूर्व सीएम के सामने दो पूर्व सीएम के बेटे चुनाव लड़ रहे है। इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है।दिल्ली में दलितों पर दांव चल रहीं BJP, कांग्रेस और AAP, चुनाव में जिसने आरक्षित सीटें जीती, उसी की बनी सरकार
5 फरवरी को होगा मतदान
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। इन सभी सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बार फिर सत्ता में आने का प्रयास कर रही है तो वहीं कांग्रेस और बीजेपी आप पार्टी को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में है। दिल्ली चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। प्रियंका कक्कड़ ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, देखें वीडियो…Hindi News / National News / Delhi Election 2025: दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर मुफ्त सेवा होगी बंद? प्रवेश वर्मा ने किया खुलासा