पिछले 6 विधानसभा चुनाव में सत्ता नहीं बना पाई BJP’
बता दें कि दिल्ली में बीजेपी को पिछले 6 विधानसभा चुनावों में हार मिली है। बीजेपी ने दिल्ली में आखिरी बार 1993 में विधानसभा चुनाव जीता था। उस समय बीजेपी ने मदनलाल खुराना को सीएम बनाया था। यदि पिछले 6 चुनावों की बात करें तो बीजेपी को तीन बार कांग्रेस से और तीन बार आम आदमी पार्टी से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान तीन बार कांग्रेस की तरफ से शीला दीक्षित सीएम बनीं थीं।लोकसभा में जीत लेकिन विधानसभा में हार
भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में लोकसभा चुनाव में जीत मिलती है लेकिन विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ता है। दरअसल पिछले तीन लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीटों पर जीत हासिल की है। लेकिन लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद भी बीजेपी विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाई है। पिछले 6 विधानसभा चुनाव हारने के बाद इस बार बीजेपी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। शीश महल को लेकर केजरीवाल पर हमला बोल रही है।विधानसभा चुनाव 2020 में मिली 8 सीटें
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। वहीं विधानसभा चुनाव 2013 में भारतीय जनता पार्टी को 31 सीटें मिली थी, लेकिन साल 2015 के चुनाव में महज 3 सीटें मिली थी। हालांकि विधासनभा चुनाव 2020 में बीजेपी ने अपनी सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की थी। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 8 सीटें मिली थी। यह भी पढ़ें