राष्ट्रीय

Delhi Election 2025: लोकसभा में जीत लेकिन विधानसभा में हार, आखिर BJP दिल्ली में क्यों नहीं बना पाती अपनी सरकार?

Delhi Election 2025: दिल्ली में बीजेपी को पिछले 6 विधानसभा चुनावों में हार मिली है। बीजेपी ने दिल्ली में आखिरी बार 1993 में विधानसभा चुनाव जीता था।

नई दिल्लीJan 06, 2025 / 08:18 pm

Ashib Khan

Narendra Modi

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है। वहीं विधानसभा चुनाव 2020 के आधार पर देखे तो अगले महीने फरवरी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना चुनावी बिगुल बजा दिया है। दिल्ली चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी मैदान में उतर गए है। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेता चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा था। पीएम मोदी ने AAP पार्टी पर आप-दा बोलकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक आवाज गुंज रही है कि आप-दा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। 

पिछले 6 विधानसभा चुनाव में सत्ता नहीं बना पाई BJP’

बता दें कि दिल्ली में बीजेपी को पिछले 6 विधानसभा चुनावों में हार मिली है। बीजेपी ने दिल्ली में आखिरी बार 1993 में विधानसभा चुनाव जीता था। उस समय बीजेपी ने मदनलाल खुराना को सीएम बनाया था। यदि पिछले 6 चुनावों की बात करें तो बीजेपी को तीन बार कांग्रेस से और तीन बार आम आदमी पार्टी से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान तीन बार कांग्रेस की तरफ से शीला दीक्षित सीएम बनीं थीं।

लोकसभा में जीत लेकिन विधानसभा में हार

भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में लोकसभा चुनाव में जीत मिलती है लेकिन विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ता है। दरअसल पिछले तीन लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीटों पर जीत हासिल की है। लेकिन लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद भी बीजेपी विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाई है। पिछले 6 विधानसभा चुनाव हारने के बाद इस बार बीजेपी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। शीश महल को लेकर केजरीवाल पर हमला बोल रही है। 

विधानसभा चुनाव 2020 में मिली 8 सीटें

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। वहीं विधानसभा चुनाव 2013 में भारतीय जनता पार्टी को 31 सीटें मिली थी, लेकिन साल 2015 के चुनाव में महज 3 सीटें मिली थी। हालांकि विधासनभा चुनाव 2020 में बीजेपी ने अपनी सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की थी। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 8 सीटें मिली थी। 
यह भी पढ़ें

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव जीते तो प्यारी दीदी योजना में महिलाओं को देंगे 2500 रुपये महीना, कांग्रेस ने दी गारंटी

पूर्व सांसदों को दिया मौका

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में 29 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विजयी रथ को रोकने के लिए बीजेपी ने अपने पूर्व सांसदों को भी उतारा है। बीजेपी ने कालकाजी से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा को उतारा है। दरअसल, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में सांसदों का टिकट काटा था। उसी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी अपने सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। रमेश बिधूड़ी के लिए आप नेता मनीष सिसोदिया ने बयान दिया है। देखें वीडियो…

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Delhi Election 2025: लोकसभा में जीत लेकिन विधानसभा में हार, आखिर BJP दिल्ली में क्यों नहीं बना पाती अपनी सरकार?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.