राष्ट्रीय

Delhi Election 2025: CM Atishi ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- लोगों के वोटर कार्ड चेक करके बांट रहे पैसे

Delhi Assembly Election: सीएम आतिशी ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं वहां लोगों के वोटर कार्ड चेक करके बीजेपी लोगों को पैसे बांट रही है।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 05:45 pm

Ashib Khan

CM Atishi

Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम आतिशी ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र जहां से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनाव लड़ते हैं वहां लोगों के वोटर कार्ड चेक करके बीजेपी लोगों को पैसे बांट रही है। आज प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) अपने सरकारी आवास पर पैसे बांटते पकड़े गए, जो उन्हें सांसद होने के नाते मिले थे। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों की झुग्गियों से महिलाओं को वहां बुलाकर एक लिफाफे में 1100 रुपए दिए गए। मैं ED और CBI से कहना चाहती हूं कि प्रवेश वर्मा के घर पर अभी भी करोड़ों रुपये की नकदी पड़ी है, आप अभी जाइए। 

CM ने गिरफ्तार करने की मांग

सीएम आतिशी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से कहना चाहती हूं कि ED और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर छापा मरवाएं और उन्हें अभी गिरफ्तार करवाएं। बीजेपी हारी हुई चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। हम इसकी आधिकारिक शिकायत पुलिस और चुनाव आयोग से करेंगे। जिस पर्चे में पैसे बांटे जा रहे हैं, उस पर पीएम मोदी और जेपी नड्डा की तस्वीरें भी हैं।

BJP नेता प्रवेश वर्मा ने दी सफाई

सीएम आतिशी के आरोपों पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से आप के नेता मेरे घर के आसपास घूम रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं मेरे पिता जी साहिस सिंह वर्मा ने 25 साल पहले राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था बनाई थी। गुजरात में जो दो भूकंप आए थे, उसके बाद हमने वहां दो गांवों का निर्माण कराया था, हमने वहां पर दो हजार से ज्यादा मकान बनाए थे। ओडिशा में भी मेरे पिताजी ने चार गांव बसाए थे। जिसका उद्घाटन तब के राष्ट्रपति अब्दुल कलामजी ने किया था। कारगिल युद्ध के बाद सभी शहीदों के परिवारों को दिल्ली में बुलाकर एक-एक लाख रुपए दिए गए थे। मेरी संस्था बहुत पुरानी है, जिसके जरिए हम जरूरतमंदों की मदद करते है। 
यह भी पढ़ें

Delhi Election 2025: CM आतिशी के सामने चुनाव लड़ सकती है अलका लांबा, कांग्रेस CEC की बैठक में हुई चर्चा

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Delhi Election 2025: CM Atishi ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- लोगों के वोटर कार्ड चेक करके बांट रहे पैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.