Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो गया है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। इसी बीच बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी की दूसरी सूची में 29 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। पार्टी ने नरेला से राज करण, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दिप्टी इंदौरा, बल्लीमारान से कमल बागड़ी, हरी नगर से श्याम शर्मा को टिकट दिया है।
किसे कहां से दिया टिकट
बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। जिसमें तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से डॉ. पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलदीप सोलंकी, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, करावल नगर से कपिल मिश्रा, सीलमपुर से अनिल गौड़, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, कोंडली से प्रियंका गौतम और ओखला से मनीष चौधरी को टिकट दिया है।
दूसरी सूची में 5 महिला प्रत्याशियों के नाम
बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में 5 महिला प्रत्याशियों के नाम है। वहीं पहली सूची में दो महिला प्रत्याशियों के नाम थे। अब तक बीजेपी ने कुल 7 महिलाओं को टिकट दिया है।
बीजेपी ने पहली सूची में जारी किए थे 29 नाम
बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली चुनाव को लेकर पहली सूची 4 जनवरी को जारी की थी। इस सूची में भी 29 उम्मीदवारों के नाम थे। पार्टी ने आप और कांग्रेस से हाल ही में शामिल हुए कम से कम 6 दलबदलुओं को टिकट दिया था। बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दिया। इसके अलावा कालकाजी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने सीएम आतिशी के सामने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया था। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आप पर साधा निशाना, देखें वीडियो…
पिछले दो चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटें जीती थी, जबकि आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थी। दिल्ली चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थी। वहीं बीजेपी को महज 3 सीटें मिली। दोनों ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया था। भले ही पिछले दो चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला हो लेकिन विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला है।