scriptDelhi Election 2025: ‘अरविंद केजरीवाल को अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए,’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा | Delhi Election 2025: 'Arvind Kejriwal should also look into his own affairs,' why did Congress state president Devendra Yadav say this | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election 2025: ‘अरविंद केजरीवाल को अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए,’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा

Delhi Election 2025: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि केजरीवाल द्वारा जो बातें कही गई है जो मुद्दे उठाए गए है वह सच है, मैंने लेटर पढ़ा है। लेकिन अरविंद केजरीवाल को अपने गिरेबान में जरूर झांकना चाहिए।

नई दिल्लीJan 01, 2025 / 02:47 pm

Ashib Khan

Devendra Yadav

Devendra Yadav

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में किसी भी समय विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को एक पत्र लिखा है। केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि मीडिया में खबरें चल रही हैं कि RSS दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीेजेपी के लिए वोट मांगेगी। क्या ये सही है? केजरीवाल के इस पत्र के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Devendra Yadav ) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल द्वारा जो बातें कही गई है जो मुद्दे उठाए गए है वह सच है, मैंने लेटर पढ़ा है। लेकिन अरविंद केजरीवाल को अपने गिरेबान में जरूर झांकना चाहिए। क्योंकि वो भी लगातार झूठे वादों की और गलत गारंटी देने की घोषणा कर रहे है, लोगों को धोखा देना का काम कर रहे है। 

संबंधित खबरें

‘विभाजन की चल रही है राजनीति’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि दिल्ली में विभाजन की राजनीति चल रही है, चाहे वो धर्म के नाम हो, जाति के नाम हो या क्षेत्र के नाम पर हो उसकी कोई जगह नहीं है। बीजेपी जो लगातर हार रही है उसका प्रमुख कारण ये ही है। आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए। 

अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख को लिखा पत्र

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) को एक पत्र लिखा था। पत्र में लिखा कि पिछले दिनों BJP ने जो गलत हरकतें की है क्या आरएसएस इसका समर्थन करती है? बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांटकर वोट खरीद रहे हैं। क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है?

पुजारी-ग्रंथि योजना पर सियासत तेज

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पुजारी-ग्रंथि योजना का ऐलान किया था। इसके बाद प्रदेश की इसको लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी ने पुजारी-ग्रंथि योजना के ऐलान के बाद अरविंद केजरीवाल को चुनावी हिंदू केजरीवाल कहा। बीजेपी और कांग्रेस लगातार इस योजना को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोल रही है। बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में अंधे होकर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को 11 साल तक पुजारियों और ग्रंथियों की याद नहीं आई। अब जब जनता ने उन्हें बाहर करने की तैयारी की है तो उन्हें सनातनियों और गुरुद्वारों की याद आ रही है। जनता पूछ रही है कि 11 साल तक अरविंद केजरीवाल कहां थे?

‘प्रोफेसरों को नहीं मिल रहा वेतन’

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर कहा दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज हैं जो दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जाते हैं। उनके प्रोफेसरों को वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने आधे से भी कम बजट मंजूर किया है, लाइब्रेरी को पैसा नहीं मिल रहा है। आम आदमी पार्टी प्रोफेसरों और शिक्षकों को पैसे नहीं दे पा रहे हैं जो राज्य का निर्माण करते हैं, बच्चों का भविष्य बनाते हैं, और नई योजना ला रहे हैं। आप नई योजना ला सकते हैं, लेकिन हम कैसे भरोसा करें कि यह पैसा कहां से आएगा?

Hindi News / National News / Delhi Election 2025: ‘अरविंद केजरीवाल को अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए,’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा

ट्रेंडिंग वीडियो