‘विभाजन की चल रही है राजनीति’
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि दिल्ली में विभाजन की राजनीति चल रही है, चाहे वो धर्म के नाम हो, जाति के नाम हो या क्षेत्र के नाम पर हो उसकी कोई जगह नहीं है। बीजेपी जो लगातर हार रही है उसका प्रमुख कारण ये ही है। आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख को लिखा पत्र
दिल्ली के पूर्व सीएम
अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) को एक पत्र लिखा था। पत्र में लिखा कि पिछले दिनों BJP ने जो गलत हरकतें की है क्या आरएसएस इसका समर्थन करती है? बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांटकर वोट खरीद रहे हैं। क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है?
पुजारी-ग्रंथि योजना पर सियासत तेज
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पुजारी-ग्रंथि योजना का ऐलान किया था। इसके बाद प्रदेश की इसको लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी ने पुजारी-ग्रंथि योजना के ऐलान के बाद अरविंद केजरीवाल को चुनावी हिंदू केजरीवाल कहा। बीजेपी और कांग्रेस लगातार इस योजना को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोल रही है। बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में अंधे होकर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को 11 साल तक पुजारियों और ग्रंथियों की याद नहीं आई। अब जब जनता ने उन्हें बाहर करने की तैयारी की है तो उन्हें सनातनियों और गुरुद्वारों की याद आ रही है। जनता पूछ रही है कि 11 साल तक अरविंद केजरीवाल कहां थे?
‘प्रोफेसरों को नहीं मिल रहा वेतन’
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर कहा दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज हैं जो दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जाते हैं। उनके प्रोफेसरों को वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने आधे से भी कम बजट मंजूर किया है, लाइब्रेरी को पैसा नहीं मिल रहा है। आम आदमी पार्टी प्रोफेसरों और शिक्षकों को पैसे नहीं दे पा रहे हैं जो राज्य का निर्माण करते हैं, बच्चों का भविष्य बनाते हैं, और नई योजना ला रहे हैं। आप नई योजना ला सकते हैं, लेकिन हम कैसे भरोसा करें कि यह पैसा कहां से आएगा?