राष्ट्रीय

Delhi NCP List: अजित पवार की एनसीपी ने जारी की 11 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Delhi Assembly Election: अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने 11 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। NCP ने बुराड़ी से रतन त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, मंगोलपुरी से खेम चंद, चांदनी चौक से खालिदुर्रहमान को प्रत्याशी बनाया है।

नई दिल्लीDec 28, 2024 / 04:14 pm

Ashib Khan

Ajit Pawar

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के रण में अजित पवार (Ajit Pawar) की एनसीपी (NCP) भी उतर गई है। अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने 11 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। NCP ने बुराड़ी से रतन त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, मंगोलपुरी से खेम चंद, चांदनी चौक से खालिदुर्रहमान, बल्लीमरान से मोहम्मद हारून, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, संगम विहार से कमर अहमद, ओखला से इमरान सैफी, लक्ष्मीनगर से नमाहा, सीमापुरी से राजेश लोहिया और गोकुलपुरी से जगदीश भगत को टिकट दिया है। एनसीपी ने अपनी सूची में 4 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी जगह दी है।

कांग्रेस ने जारी की अब तक दो सूची

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस ने अब तक दो सूची जारी की है। 70 सीटों में से कांग्रेस अब तक 47 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस ने पहली सूची में 21 और दूसरी सूची में 26 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। बता दें कि दूसरी सूची जारी करने से पहले कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में 35 प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा की गई थी, लेकिन दूसरी सूची में 26 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। 9 सीटों को फिलहाल पेंडिंग रखा गया है। 

BJP ने जारी नहीं की एक भी सूची

दिल्ली चुनाव 2025 के लिए अब तक बीजेपी ने एक भी लिस्ट जारी नहीं की है। गौरतलब है कि सूची जारी करने से पहले बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी। वहीं बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी पूर्व सांसदों को मौका दे सकती है। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने मनोज तिवारी को छोड़कर सभी सांसदों का टिकट काटा था। बता दें कि दिल्ली में 7 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें से 6 सांसदों का बीजेपी ने टिकट काटा था। बीजेपी की रणनीति थी कि इनको विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाए। ऐसे में इन सभी पूर्व सांसदों को बीजेपी विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है। इसमें मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूड़ी जैसे पूर्व सांसदों के नाम भी शामिल है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। खुद प्रवेश वर्मा ने इस बात की पुष्टि की थी। बीजेपी ने भी वर्मा को तैयार करने के लिए कहा था। नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं। 

पिछले दो चुनावों का हाल

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2020 में 62 सीटें जीती थी। वहीं BJP के खाते में 8 सीटें गई थी। इसके अलावा कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। विधानसभा चुनाव 2015 में आप पार्टी ने 67 सीटें जीती थी। इस चुनाव में बीजेपी को महज 3 सीटें मिली थी। वहीं कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। पिछले दो चुनावों में कांग्रेस भले ही एक सीट भी नहीं जीत पाई हो, लेकिन इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
यह भी पढ़ें

Delhi Election 2025: ‘BJP सब योजनाओं को कर देगी बंद’, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का दावा

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Delhi NCP List: अजित पवार की एनसीपी ने जारी की 11 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.