राष्ट्रीय

Delhi Election 2025: AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन, कहा- BJP के पास न CM है और न विजन

Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 02:42 pm

Ashib Khan

Arvind Kejriwal filed his nomination

Arvind Kejriwal filed his nomination: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधासनभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस से संदीप दीक्षित और बीजेपी से प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ रहे है। नामांकन करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी बहुत काम करना बाकी है। 

काम के लिए वोट करें-केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नामांकन करने के बाद कहा कि मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहूंगा कि कृपया काम के लिए वोट दें, एक तरफ एक पार्टी है जो काम करती है और दूसरी तरफ एक पार्टी है जो गाली देती है।  इसलिए काम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, इन चीजों के लिए वोट करें। बहुत काम हुआ है। अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग कड़ी मेहनत के लिए वोट करेंगे। बीजेपी पास न तो कोई सीएम है और न ही विजन और नैरेटिव है।

‘दिल्ली में फिर से AAP की सरकार बनेगी’

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने केजरीवाल के नामांकन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली की माता-बहनों के साथ अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। हम माता-बहनों को लेकर पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। बीजेपी वाले आम आदमी पार्टी और अन्य नेताओं के खिलाफ कितनी भी साजिश रच लें, लेकिन दिल्ली वाले फिर से केजरीवाल को लाने जा रहे हैं। 

‘पूरी दिल्ली में AAP के पक्ष में माहौल’

AAP नेता संदीप पाठक ने आगे कहा कि इस सीट का सवाल नहीं है बल्कि पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पक्ष में अच्छा माहौल है। दिल्ली की जनता पूरी तरह से जानती है कि अगर बीजेपी की सरकार आती है तो यहां हो रहे सभी अच्छे काम बंद हो जाएंगे। 
यह भी पढ़ें

Delhi Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की 16 प्रत्याशियों की चौथी सूची, जानें किसे कहां से दिया टिकट

दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थी। वहीं दिल्ली में फर्जी वोट को लेकर सियासत गरमा गई है. देखें वीडियो…

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Delhi Election 2025: AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन, कहा- BJP के पास न CM है और न विजन

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.