29 प्रत्याशी नहीं गए कभी स्कूल
बता दें कि इसके अलावा 322 प्रत्याशियों ने खुद को ग्रैजुएट या इससे अधिक पढ़ा लिखा बताया है। इसमें 126 स्नातक, 84 स्नातक पेशेवर और 104 स्नातकोत्तर हैं। आठ उम्मीदवारों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है। वहीं 18 उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा भी है, जिसमें उन्होंने तकनीकी या व्यावसायिक विशेषज्ञता प्राप्त की हुई है। 29 उम्मीदवारों ने खुद को असाक्षर बताया है। वहीं 6 प्रत्याशियों ने अपने को सिर्फ साक्षर लिखा है।स्नातक पेशेवरों की संख्या 62 से बढ़कर हुई 84
गहन विश्लेषण से अन्य कई बातें भी सामने आई है। दरअसल, स्नातक पेशेवरों की संख्या 62 से बढ़कर 84 और स्नातकोत्तर प्रत्याशियों की संख्या 90 से बढ़कर 104 हो गई है। हालांकि डॉक्टरेट की डिग्री रखने वाले प्रत्याशियों की संख्या में कमी हुई है। ये 11 से घटकर 8 हो गई है। इसके अलावा असाक्षर प्रत्याशियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। यह 16 से बढ़कर 29 हो गई है। यह भी पढ़ें