राष्ट्रीय

दिल्ली डबल मर्डर केस में नया खुलासा, इतने रुपए के लिए की थी चाचा-भतीजे की हत्या, नाबालिग निकला मास्टमाइंड

Shahdara Double Murder: Delhi के शाहदरा इलाके में चाचा-भतीजे के हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड नाबालिग रिश्तेदार निकाला है।

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 04:31 pm

Ashib Khan

Delhi Double Murder: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके (Shahdara Double Murder) में दीवाली (Diwali) की रात चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड नाबालिग रिश्तेदार निकला। पूरी घटना पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ है। पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया है। पुलिस पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि मृतक आकाश शर्मा ने उसे 70 हजार रुयपे देने का वादा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। पैसे नहीं देने पर वह उनसे बदला लेना चाहता था। उसने आकाश की हत्या के लिए अपने दोस्तों से बात की और इस घटना को अंजाम दिया। 

17 दिन से प्लानिंग कर रहा था नाबालिग

गौरतलब है कि नाबालिग 17 दिन से इस हत्या की प्लानिंग कर रहा था और वह पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है। दरअसल, आरोपी के निशाने पर सिर्फ आकाश था, लेकिन पहले कृष को गलती से गोली लग गई और इसके बाद ऋषभ ने जब आरोपी को पकड़ना चाहा तो उसने ऋषभ को भी गोली मार दी। 

दोपहिया वाहन सवार ने की हत्या

मामले में मृतक आकाश के भाई और मृतक ऋषभ के पिता योगेश ने कहा कि यह घटना कल शाम करीब 7.30-8.00 बजे के बीच की है। दो लोग आए थे, मेरे भाई और बेटे की हत्या दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति ने की। कुछ समय पहले मेरे भाई का किसी से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। योगेश ने कहा कि जिस समय यह घटना हुई वो भी घर पर ही मौजूद थे। हमलावर उनका रिश्तेदार ही है। हत्याकांड को अंजाम देने वाला उनका भतीजा लगता है। आरोपी मेरे ताऊ के बेटे का बेटा है। वह स्कूटी से आया। बाद में उसने पैर छुए और हमला करा दिया। हमले में मेरा भाई और बेटा मारा गया है और जबकि कृष घायल है। 

AAP ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

दिल्ली के शाहदरा इलाके में दो लोगों की हुई हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कल जब पूरा देश दिवाली मना रहा था तब दिल्ली के शाहदरा में अपने घर के बाहर दीवाली मना रहे एक परिवार पर गोलियां चला कर 2 लोगों की हत्या कर दी गई और एक बच्चे की हालत गंभीर है। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की कानून व्यवस्था के हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि 60 राउंड फायरिंग हो जाती है, बम ब्लास्ट हो जाते हैं, सरेआम रंगदारी मांगने के लिए गोलीबारी हो जाती है। उन्होंने कहा कि जो हालात मुंबई में सुने जाते थे जैसे रंगदारी मांगी जाती थी, हत्या कर दी जाती थी, अलग-अलग गैंग सक्रिय थे। वो हालात आज देश की राजधानी दिल्ली में हो गए हैं। कानून व्यवस्था के ऐसे हालात क्यों हो गए इसका जवाब BJP की केंद्र सरकार को देना चाहिए। गुजरात की जेल में बैठे Gangsters जहां मोबाइल पहुँच ही नहीं सकता वहां से कैसे देश की राजधानी में अपने गैंग चला रहे हैं? इसका जवाब केंद्र की BJP सरकार को देना ही होगा।
यह भी पढ़ें

दीवाली की रात पसर गया मातम, दो समूहों की लड़ाई में एक परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म

Hindi News / National News / दिल्ली डबल मर्डर केस में नया खुलासा, इतने रुपए के लिए की थी चाचा-भतीजे की हत्या, नाबालिग निकला मास्टमाइंड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.