आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी को भी नसीहत देते हुए कहा कि, ‘मैं PM को बोलना चाहता हूं कि अगर आप मुझे फंसाना चाहते हैं तो फंसा लीजिए, लेकिन इस तरह अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर ना करें।’
सिसोदिया ने कहा कि, ‘किसी का घर उजड़ रहा है। आप महंगाई पर काम क्यों नहीं करते, स्कूल बनाने पर काम क्यों नहीं करते। इन सब में क्यों लगे है। मैं इस घटना से बहुत आहत हूं।’
यह भी पढ़ें – Delhi Liquor Policy: बीजेपी ने जारी किया स्टिंग ऑपरेशन, केजरीवाल से पूछे 5 सवाल
मनीष सिसोदिया का दावा, CBI अधिकारी पर झूठा फंसाने का बनाया दबाव
मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि, पिछले 2 दिन पहले सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली। जितेंद्र कुमार एंटी करप्शन ब्रांच में लीगल एडवाइजर थे।
उन पर शराब नीति के मामले में जो FIR कराई गई है, उसका लीगल मामला वही देख रहे थे। मनीष सिसोदिया ने दावा है कि, उनके ऊपर मेरे खिलाफ गलत तरीके से केस बनाने का दबाव डाला जा रहा था, ताकि मुझे गिरफ्तार किया जा सके।
यह भी पढ़ें – CBI Raid: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI की टीम