दिल्ली में 1.68 लाख कोरोना वैक्सीन डोज (Corona Vaccine Dosage) दिए जाने के साथ ही कम से कम एक डोज लेने वाले व्यक्तियों की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। यह भी पढ़ेंः Delhi Crime: विदेशी बैंकों को 10वीं पास एक शख्स ने लगाया लाखों का चूना, तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे दंग राजधानी दिल्ली की आबादी करीब 2 करोड़ है, जिसमें से 1.5 करोड़ 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं और कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) के पात्र हैं। कोरोना की तीसरी लहर की आहट के चलते केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन सबसे अहम जो है वो है वैक्सीनेशन। यही वजह है कि देश में वैक्सीनेशन अभियान को लगातार रफ्तार दी जा रही है।
दिल्ली में सिंगल डोज लेने वालों की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। राजधानी में इस सप्ताह सबसे अधिक डोज लगाए जाने के साथ ही टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से यहां 1,40,95,736 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें से 1,00,40,983 पहली खुराक हैं।
यानी 1 करोड़ से ज्यादा या दो-तिहाई लोगों को कम से कम एक खुराक मिल चुकी है। इसी तरह दिल्ली टीकाकरण के राष्ट्रीय आंकड़ों में आगे है। वर्तमान में यह राष्ट्रीय आंकड़ा कम से कम एक खुराक प्राप्त करने वाली पात्र आबादी के 55 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है।
दिल्ली में ज्यादातर वैक्सीन 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों को दी गई है। इस आयु वर्ग में शहर में 79,86,797 डोज टीके दिए गए हैं जो आधे से भी अधिक हैं। जबकि 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों के सबसे पुराने वर्ग में यह संख्या बहुत कम है, जहां 21,59,376 खुराकें दी गई हैं और जहां 60 फीसदी से कुछ अधिक ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है।
यह भी पढ़ेँः Delhi Riots: AAP विधायक आतिशी का दिल्ली पुलिस पर आरोप, दंगों के अपराधियों को पकड़ना नहीं चाहती पुलिस दिल्ली में बचा है पांच दिन का स्टॉक
दिल्ली में बीते महीने टीकारकरण की रफ्तार में खासी तेजी देखने को मिली है। अंतिम सप्ताह में हर रोज एक लाख से ज्यादा टीके की खुराकें दी गई है। हालांकि अभी दिल्ली में वैक्सीन का स्टॉक पांच दिनों के लिए बचा है।
दिल्ली में बीते महीने टीकारकरण की रफ्तार में खासी तेजी देखने को मिली है। अंतिम सप्ताह में हर रोज एक लाख से ज्यादा टीके की खुराकें दी गई है। हालांकि अभी दिल्ली में वैक्सीन का स्टॉक पांच दिनों के लिए बचा है।