राष्ट्रीय

घर-घर जाकर सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी का सच बताएंगे AAP विधायक, केजरीवाल की बैठक में फैसला

Delhi CM Kejriwal Meeting: शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के विधायकों और पार्षदों के साथ एक बड़ी बैठक की। इस बैठक में पार्टी नेताओं से चर्चा के बाद फैसला लिया गया कि आप के विधायक घर-घर जाकर लोगों को सिसोदिया और सत्यैंद जैन की गिरफ्तारी का सच बताएंगे।

Mar 01, 2023 / 05:18 pm

Prabhanshu Ranjan

Delhi CM Kejriwal meeting with AAP legislators, councillors after Sisodia Arrest

Delhi CM Kejriwal Meeting: दिल्ली की नई शराब नीति केस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में उथलपुथल मची है। सीबीआई गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ-साथ मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों के इस्तीफे को दिल्ली सीएम केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है। दो सीनियर नेताओं के इस्तीफे के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को मंत्री बनाए जाने की मंजूरी आप ने दे दी है। केजरीवाल ने दोनों नेताओं ने नाम दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भेज दी है। इधर सिसोदिया की गिरफ्तारी और इस्तीफे के बाद उपजी सियासी संकट पर दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप के विधायक और पार्षदों के साथ एक बड़ी बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में बड़ा फैसला लिया गया।

5 मार्च से अभियान चलाएंगी आप, घर-घर जाएंगे विधायक

सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि आप के विधायक घर-घर जाकर लोगों को सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का सच बताएंगे। पार्टी इसके लिए 5 मार्च से अभियान शुरू करेगी। आप के सभी विधायक पूरी दिल्ली में घुम-घुमकर अभियान चलाएंगे। इस अभियान में आप के विधायक और कार्यकर्ता नुक्कड़ सभा भी करेंगे।


सौरभ पहले रह चुके मंत्री, आतिशी थी सिसोदिया की सलाहकार-

फिलहाल सिसोदिया और जैन के विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के पास है। इससे पहले सौरभ भारद्वाज केजरीवाल की 49 दिन की पहली सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके हैं। आतिशी मार्लेना एजुकेशन सेक्टर में सिसोदिया की सलाहकार रही हैं। दोनों की गिनती आप के तेजतर्रात नेताओं में होती है।


पांच दिनों की सीबीआई रिमांड में सिसोदिया-


इससे पहले शराब नीति केस में सिसोदिया को सोमवार को स्पेशल कोर्ट ने पांच दिनों की CBI की रिमांड पर भेज दिया है। इसके बाद सिसोदिया मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली। इसके कुछ देर बाद ही उनका इस्तीफा आ गया। आप की ओर से ट्वीट कर सिसोदिया को ईमानदार बताया गया है। लेकिन उनके तुरंत इस्तीफे से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1630888012728131586?ref_src=twsrc%5Etfw

 

18 विभाग संभाल रहे थे सिसोदिया, इसमें जैन के 7 मंत्रालय भी शामिल

सिसोदिया केजरीवाल सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री थे। उनके पास 33 में से 18 विभाग थे। वहीं जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग समेत 7 मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी। इन्हें बाद में सिसोदिया को सौंप दिया गया था। सिसोदिया को शराब नीति केस में CBI ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था, वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़ें – सौरभ भारद्वाज और आतिशी बनेंगे कैबिनेट मंत्री, केजरीवाल ने मंजूरी के लिए LG को भेजे नाम

Hindi News / National News / घर-घर जाकर सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी का सच बताएंगे AAP विधायक, केजरीवाल की बैठक में फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.