शिकायत में लगाए ये आरोप
मानहानि की शिकायत में कहा गया है कि दोनों आप नेताओं ने “जानबूझकर संदीप दीक्षित की साख को नुकसान पहुंचाया।’ संदीप दीक्षित पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए आतिशी और संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता ने 26 दिसंबर, 2024 को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप को हराने के लिए “करोड़ों रुपये” स्वीकार किए थे। कांग्रेस नेता ने टिप्पणियों को अपमानजनक और निराधार बताया। आपराधिक मानहानि नोटिस जारी करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने आतिशी और सिंह दोनों को संदीप दीक्षित की शिकायत पर जवाब देने को कहा है।27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
अगली सुनवाई अब 27 जनवरी के लिए निर्धारित की गई है। कांग्रेस ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है।दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का पूरा कार्यक्रम
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। नामांकन की जांच की तारीख 18 जनवरी है। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है।Hindi News / National News / Delhi CM आतिशी और संजय सिंह को बड़ा झटका, जारी हुआ मानहानी नोटिस, लगे ये आरोप