राष्ट्रीय

दिल्ली की तंग गलियों में दौड़ेगी मोहल्ला बसें, CM Atishi ने 150 बसें चलाने का किया ऐलान, जानिए किन सुविधाओं से होगी लैस

दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए नौ मीटर लंबी बसें शुरू की जा रही हैं। CM आतिशी ने कहा कि मोहल्ला बसों का दो रूटों पर ट्रायल हो चुका है जल्द ही इन बसों की शुरुआत होगी।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 01:06 pm

Devika Chatraj

दिल्ली में रह लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दिल्ली सरकार के अनुसार अगले दो हफ्तों में दिल्ली की सड़कों पर मोहल्ला बसें चलना शुरू हो जाएंगी। दिल्ली की CM आतिशी (CM Atishi) ने कहा कि मोहल्ला बसों का दो रूटों पर ट्रायल हो चुका है। ये बसें दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाई जाएंगी। साथ ही वह कहती हैं “मैं चार्जिंग और अन्य चीजों के निरीक्षण के लिए यहां आई हूं। यह बसें आने वाले दो हफ्तों में दिल्ली की सड़कों पर होंगी।” यह दिल्ली के तंग इलाकों में भी चलेंगी। दिल्ली में हमेशा परिवहन संबंधी मुद्दों को देखते हुए लास्ट माइल कनेक्टिविटी की समस्या को हल करने के लिए दिल्ली में 2000 से अधिक मोहल्लो में 150 से ज्यादा बसें चलेंगी।
https://twitter.com/ANI/status/1863825405419155869?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1863825405419155869%7Ctwgr%5E2420b2294cf3358c4e4ad94a1d182c34a814d73f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnowhindi.com%2Fcities%2Fdelhi-news%2Fdelhi-150-mohalla-buses-will-start-running-in-the-coming-two-weeks-article-115923540

ये है सुविधाएं

लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए नौ मीटर लंबी बसें शुरू की जा रही हैं। दिल्ली की सड़कों पर वर्तमान में चलने वाले मानक 12 मीटर लंबे वाहनों के विपरीत, बसें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगी। इनमें 23 सीटें होंगी जिनमें से छह महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।

क्या है रूट?

बता दें की यह रूट मुनिरका गांव, मुनिरका मेट्रो स्टेशन, एंबियंस मॉल, नेल्सन मंडेला रोड पर डीएलएफ मॉल, वसंत कुंज इंस्टीट्यूशनल एरिया, स्पाइनल इंजरी हॉस्पिटल, आईआईएमसी, बेर सराय गांव और फोर्टिस अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को कवर करेगा। इससे पहले, अगस्त में, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक सोमनाथ भारती ने कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि कॉलोनी तक एक नए रूट पर मोहल्ला बस (ट्रायल) का उद्घाटन किया था। बस सेवा का पहला रूट कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि कॉलोनी तक होगा। दूसरा, लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार मेट्रो स्टेशन तक, यह रूट साउथ कैंपस के 6-7 कॉलेजों को कवर करेगा।
ये भी पढ़े: अलग से पैसे जमा करवाने के लिए क्या है PF Account के नियम, इन आसान स्टेप्स में जानें

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / दिल्ली की तंग गलियों में दौड़ेगी मोहल्ला बसें, CM Atishi ने 150 बसें चलाने का किया ऐलान, जानिए किन सुविधाओं से होगी लैस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.