scriptAAP से सीखकर कांग्रेस ने जीता कर्नाटक चुनाव, विपक्षी एकता की मुहिम के बीच केजरीवाल का बड़ा बयान | Delhi cm Arvind kejriwal said congress win karnataka election by following our path aap manifesto | Patrika News
राष्ट्रीय

AAP से सीखकर कांग्रेस ने जीता कर्नाटक चुनाव, विपक्षी एकता की मुहिम के बीच केजरीवाल का बड़ा बयान

Arvind Kejriwal Attacks Congress :

May 22, 2023 / 10:35 am

Paritosh Shahi

arvind_kejriwal.jpg

Arvind Kejriwal Attacks Congress : कांग्रेस को कर्नाटक में मिली प्रचंड जीत में अरविंद केजरीवाल की पार्टी “AAP” का हाथ है ऐसा उन्होंने खुद कहा है। केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी के चलते देश में राजनीति की दिशा बदल रही है।

Arvind Kejriwal Attacks Congress : कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को शानदार जीत मिली। अगले लोकसभा चुनाव से पहले मिली इस जीत से कांग्रेस के बड़े नेता से लेकर सभी कार्यकर्त्ता काफी उत्साहित हैं। कांग्रेस को इतनी बड़ी जीत दिलाने में कर्नाटक कांग्रेस चीफ और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, राहुल गाँधी और रणनीतिकार सुनील कानुगोलू का मुख्य योगदान माना जा रहा है। लेकिन कांग्रेस को मिली इस जीत को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की जीत के पीछे आम आदमी पार्टी का बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने कहा कि जो वादे कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता से किए थे और उनको घोषणापत्र में शामिल किया, वो सभी AAP की उपज थी। अगर कांग्रेस पार्टी हमसे सीख नहीं लेती तो जीतने की उम्मीद ना के बराबर थी।


AAP देश की राजनीति में बदलाव लाने में सफल

बता दें कि, अरविंद केजरीवाल कांग्रेस की उन घोषणाओं की बात कर रहे हैं, जिन्हें वो पहले ही दिल्ली में लागू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में मुफ्त बिजली, मुफ्त राशन और बेरोजगारी भत्ता का वादा कर कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीता है। आगे सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश के राजनीतिक विमर्श में कुछ बदलाव लाने के अपने प्रयासों में सफल रही है।

क्योंकि अन्य दल भी अब शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर वोट मांग रहे हैं। इस बात से केजरीवाल यह कहने की कोशिश कर रहे हैं की आपके नेताओं और कार्यकर्तायों की मेहनत से ज्यादा फायेदा आपको हमारे जैसे घोषणापत्र लेन से हुआ।

केजरीवाल क्या बोले?

उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में सीटें जीतने वाले आप नेताओं से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति के नैरेटिव को बदलने की कोशिश की है। अगर आप कर्नाटक चुनाव देखें, तो कांग्रेस पार्टी ने हमारे घोषणापत्र पर जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें

2000 के नोट PM मोदी को नहीं थे पसंद, पूर्व प्रधान सचिव ने बताई इसके पीछे की वजह


कल नीतीश से की थी मुलाकात

विपक्षी एकता के मुहीम में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने एक बार फिर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात में उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा दिल्ली के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नकारते हुए अध्यादेश लाने के मुद्दे पर वे दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं। हम सब को साथ आना होगा।

यह भी पढ़ें

संसद भवन के उद्घाटन पर सियासी रार, राहुल बोले- प्रधानमंत्री नहीं इन्हें करना चाहिए उद्घाटन

Hindi News / National News / AAP से सीखकर कांग्रेस ने जीता कर्नाटक चुनाव, विपक्षी एकता की मुहिम के बीच केजरीवाल का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो