ED ने एक दिन पहले किया ये दावा
इससे पहले गुरुवार को एक अन्य केस में ED ने दावा किया था कि आबकारी नीति घोटाला मामले (Delhi Liquor Policy Case) में गिरफ्तार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ‘टाइप 2’ मधुमेह होने के बावजूद हर दिन आम और मिठाई जैसे हाई शुगर वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हैं। इससे उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल सके। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और ED मामलों की विशेष जज कावेरी बावेजा के समक्ष ईडी ने ये दावे किए। इसके बाद जस्टिस बावेजा ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को केजरीवाल के आहार चार्ट सहित मामले में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।
अरविंद केजरीवाल ने ED पर लगाया बड़ा आरोप
कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने कहा तिहाड़ जेल में वकील हफ्ते में 2 दिन मुलाकात कर सकते है। मुलाकात के बाद अपना जवाब दाखिल कर सकते हैं। इस पर दिल्ली सीएम के वकील ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ 30 से ज़्यादा मुकदमे चल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी केस चल रहा है। केजरीवाल ने वकील ने कोर्ट को यह भी बताया कि दिल्ली सीएम केजरीवाल को जेल में खाना भी नहीं खाने देते हैं। साथ ही वाशरूम भी नहीं जाने देते हैं। सारी दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 मई को होगी।