राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राजधानी में कोरोना से संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं उनके लिए सरकार स्पेशल योग क्लास शुरू कर रही है। इस योग क्लास के जरिए मरीजों को रिकवरी करने में काफी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ेँः Corona In Delhi: DDMA का आदेश, दिल्ली में सभी रेस्त्रां, बार बंद, निजी दफ्तरों में भी वर्क फ्रॉम होम
यह भी पढ़ेँः Corona In Delhi: DDMA का आदेश, दिल्ली में सभी रेस्त्रां, बार बंद, निजी दफ्तरों में भी वर्क फ्रॉम होम
सरकार की स्पेशल ‘योग क्लास’ – कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन को लेकर दिल्ली सरकार खास प्रोग्राम लाई है।
– जो लोग होम आइसोलेशन में हैं उनके लिए स्पेशल योग और प्राणायाम के ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जा रही है।
– होम आइसोलेशन वाले मरीज घर बैठे इंस्ट्रक्टर्स के साथ योग कर सकेंगे।
होम आइसोलेशन वाले पेशेंट को एक लिंक जाएगा, उसके जरिए वे बता सकते हैं वो कब योगा कर सकते हैं।
– कुल 8 क्लासेस लगाई जाएंगी
– सुबह 6 से 11 बजे तक एक-एक घंटे की 5 क्लास
– शाम 4 से 7 बजे तक एक-एक घंटे की तीन क्लासेस रहेंगी
– 40 हजार लोग एक साथ कोरोना की क्लासेस कर सकते हैं।
– एक क्लास में 15 मरीज होंगे, ताकि इंस्ट्रक्टर हर मरीज से बात कर सके। उनको अच्छे से योग करा सके।
– आज सभी के पास लिंक जाएंगे और कल से योगाभ्यास शुरू हो जाएगा
– इंस्ट्रक्टर कोरोना से उभरने के लिए आवश्यक योग आसन कराएंगे
– इससे मानसिक और आध्यात्मिक शांति मरीजों को मिलेगी, जिससे कोरोना से रिकवरी में मदद होगी।
यह भी पढ़ेँः Delhi में कोरोना की दहशत, एडिशनल कमिश्नर समेत 1000 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
ऐसे ले सकते हैं लाभ
दरअसल सरकार दिल्ली में जितने भी होम आइसोलेशन वाले मरीज हैं, उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजेगी। इस लिंक पर जाकर मरीज अपने सहूलियत के मुताबिक योग क्लास का समय चुन सकेंगे। कुल 8 क्लास एक दिन में लगाई जाएंगी। इनमें से किसी भी एक क्लास में मरीज हिस्सा ले सकते हैं।
ऐसे ले सकते हैं लाभ
दरअसल सरकार दिल्ली में जितने भी होम आइसोलेशन वाले मरीज हैं, उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजेगी। इस लिंक पर जाकर मरीज अपने सहूलियत के मुताबिक योग क्लास का समय चुन सकेंगे। कुल 8 क्लास एक दिन में लगाई जाएंगी। इनमें से किसी भी एक क्लास में मरीज हिस्सा ले सकते हैं।