मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में तिरंगा समितियों को दो अहम प्रस्ताव दिए। इसके तहत पहला प्रस्ताव घर-घर तक तिरंगा के सम्मान की भावना को पहुंचाना।
यह भी पढ़ें – सीएम अरविंद केजरीवाल का आरोप, सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया को जेल में डालने की तैयारी सीएम ने कहा- तिरंगा कोई कपड़ा या खोल नहीं, ये भारत मां को रिप्रजेंट करता है तो हमें तिरंगे के प्रति सम्मान को घर-घर तक पहुंचाना होगा। इसका असली सम्मान तब होगा जब भारत मां की भावना समिति के लोग अपने इलाके तक पहुंचाएंगे।
तिरंगा समितियां तैयार करें एक-एक हजार वालंटीयर की फौज
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, अपने इलाके में कम से कम 1000 नौजवान वॉलंटीयर्स तैयार करें। जो समितियां एक हजार वालंटीयर्स तैयार करेगी, उनके साथ ‘मैं डीनर करूंगा।
1. आपके इलाके में सुनिश्चति करें कोई भूखा नहीं सोए
2. घर-घर का मुआयना कर ये सुनिश्चित करें कोई बच्चा स्कूल के बाहर ना हो
3. किसी के घर में कोई बीमार हो उसके अच्छे से अच्छा इलाज मिले, सबको अपने नंबर दे दें
4. कोई भी व्यक्ति बेघर नहीं होना चाहिए
5. हमें अपने इलाके की सफाई भी सुनिश्चित करनी है
दूसरा प्रस्तावः अभी हमने 500 तिरंगे लगाए हैं। अब हमारा मकसद है हर हाथ में तिरंगा होना चाहिए। कुछ दिन के बाद दिल्ली सरकार एक कार्यक्रम लॉन्च करेगी- हर हाथ तिरंगा, जिसके तहत हर हाथ में तिरंगा देने की कोशिश की जाएगी।
यह भी पढ़ें – केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में हरिजन शब्द की जगह अब डॉ. अम्बेडकर का होगा इस्तेमाल