bell-icon-header
राष्ट्रीय

Arvind Kejriwal: ‘जेल में पढ़ी रामायण, मिली धमकियां…किसे लिखी चिट्ठ’, जानें तिहाड़ जेल की कहानी दिल्ली सीएम की जुबानी

Arvind Kejriwal Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कई खुलासे किए।

नई दिल्लीSep 15, 2024 / 12:33 pm

Akash Sharma

Arvind Kejriwal

 Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। दिल्ली सीएम ने भारत माता की जय का नारा लगाकर संबोधन शुरू किया। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं। उनका आशीर्वाद है जिसकी बदौलत हम अपने इतने बड़े दुश्मनों से लड़ पा रहा हूं। जेल में बहुत समय मिला सोचने का, किताबें पढ़ने का मैने जेल में रामायण (Ramayana) और भगत सिंह की डायरी कई बार पढ़ी है। आप लोग भी जरूर पढ़ना।’

इस्तीफा देने का किया ऐलान

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं हर घर और गली-गली में जाऊंगा और जब तक मुझे जनता से फैसला नहीं मिल जाता तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।’

LG को लेटर लिखने पर सीएम को मिली धमकी

दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने सिर्फ एक खत LG को लिखा। 15 अगस्त को दिल्ली सरकार का मुख्यमंत्री झंडा फहराता है। LG को चिट्ठी लिखी कि मेरी जगह आतिशी को झंडा फहराने की इजाजत मिले। ये चिट्ठी एलजी तक नहीं पहुंचाई गई। मुझे धमकी दी भी दी गई। अगली बार एलजी साहब को चिट्ठी लिखी तो आपकी फैमिली मुलाकात बंद कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: IRCTC और Zomato में बड़ी डील, 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर शुरू हुई ये नई सर्विस

Hindi News / National News / Arvind Kejriwal: ‘जेल में पढ़ी रामायण, मिली धमकियां…किसे लिखी चिट्ठ’, जानें तिहाड़ जेल की कहानी दिल्ली सीएम की जुबानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.