राष्ट्रीय

Delhi Chunav 2025: विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल ने अब तक इन योजनाओं का किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी जनता को लुभाने के लिए घोषणाएं कर रही है। पार्टी ने ऑटो रिक्शा चालकों से लेकर महिलाओं के लिए घोषणाएं की है।

नई दिल्लीJan 01, 2025 / 08:16 pm

Ashib Khan

Arvind Kejriwal

Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का अभी ऐलान नहीं है। विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत हासिल की थी। इस बार भी AAP विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पहली ऐसी पार्टी है जिसने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान सबसे पहले किया है। कांग्रेस (Congress) ने दो सूची में 47 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। अजित पवार की एनसीपी ने अब तक अपने 11 प्रत्याशी उतारे है। हालांकि बीजेपी (BJP) ने अभी तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की है। दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे हैं। केजरीवाल ने महिलाओं, बुजुर्गों, ऑटो चालकों और पुजारी व ग्रंथियों के लिए घोषणाएं की है।

आम आदमी पार्टी ने की ये घोषणाएं-

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी जनता को लुभाने के लिए घोषणाएं कर रही है। पार्टी ने ऑटो रिक्शा चालकों से लेकर महिलाओं के लिए घोषणाएं की है। आइए जानते हैं कि पार्टी ने अब तक किन-किन योजनाओं का ऐलान किया है…
1- बुजुर्गों के लिए पेंशन- आम आदमी पार्टी ने 21 नवंबर 2024 को बुजुर्गों के लिए पेंशन का ऐलान किया था। पार्टी ने कहा था कि 5 लाख लोगों को हर माह 2500 रुपये पेंशन देने का वादा किया था। इसके अलावा बुजुर्गों की पेंशन स्कीम को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया। योजना में 80 हजार नए बुजुर्गों को और जोड़ा गया है। पहले करीब 4.50 लाख लोगों को इस योजना का फायदा मिलता था। अब ऐलान के बाद 5 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को इसका फायदा मिलेगा। 
2- ऑटो चालकों के लिए ऐलान- अरविंद केजरीवाल ने 10 दिसंबर को ऑटो चालकों के लिए बड़ा ऐलान किया था। केजरीवाल ने कहा कि ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए, होली और दीवाली पर वर्दी बनवाने के लिए 2500-2500 रुपए, 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का दुर्घटना होने पर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस देने का ऐलान किया था। इसके अलावा बच्चों की कोचिंग खर्च भी सरकार द्वारा देना की घोषणा की थी।
3- महिला सम्मान योजना- आम आदमी पार्टी ने 12 दिसंबर को महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का ऐलान किया था। दरअसल, 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली हर महिला इस योजना के दायरे में आएगी। इसके अलावा चुनाव के बाद इस राशि को 2100 रुपये करने की बात भी कही थी।
4- संजीवनी योजना- आम आदमी पार्टी ने 18 दिसंबर को दिल्ली के बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया था। इस स्कीम के तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का फ्री इलाज होगा। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि ये इलाज सभी बुजुर्गों के लिए मुफ्त होगा चाहे वे किसी भी कैटेगरी में आते हों। 
5- पुजारी-ग्रंथि सम्मान योजना- दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने 30 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुजारी-ग्रंथि सम्मान योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर माह 18 हजार रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि इस योजना को लेकर दिल्ली में सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी पर बीजेपी और कांग्रेस लगातार हमला बोल रही है। बीजेपी ने इस योजना को लेकर अरविंद केजरीवाल को चुनावी हिंदू केजरीवाल तक कह दिया। 
यह भी पढ़ें

Delhi Election 2025: ‘अरविंद केजरीवाल को अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए,’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Delhi Chunav 2025: विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल ने अब तक इन योजनाओं का किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.