मेहंदी की रस्म निभाई रही थी। दुल्हन नैनीताल के रिजॉर्ट में जमकर डांस करते कर रही थी। इसके बाद ही दुल्हन श्रेया अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में श्रेया को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर उसे बचाने की कोशिश करते रहे और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। श्रेया के पिता ने भीमताल पुलिस को कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात कही है। इसके बाद परिवारवालों को शव सौंप दिया गया है। चिकित्सकों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।