5 साल में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर
पिछले पांच सालों से दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है। रेस्पिरर रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में राजधानी में पार्टिकुलेट मैटर 2.5 यानी हवाओं में अभिकरण का लेवल देश में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है। साल 2021 से इसमें लगातार वृद्धि हो रही है। रेस्पिरर रिपोर्ट के अनुसार, देश के चार प्रमुख शहरों में एयर पोल्यूशन में हुई है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में अक्टूबर 2023 में PM 2.5 में बीते साल की तुलना में वृद्धि देखी गई है। वहीं, लखनऊ और पटना में गिरावट दर्ज की गई।
राजधानी में स्कूल दो दिनों के लिए बंद
कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी एंड मैनेजमेंट (CAQM) ने कल यानी गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की स्टेज III को तुरंत लागू करने के लिए कहा है। CAQM ने दिल्ली सरकार और एनसीआर के अन्य शहरों के प्रशासन को सलाह दी कि अगले कुछ दिन बच्चों के स्कूल बंद कर दिए जाएं। इसके साथ ही ऑनलाइन ही क्लासेज शुरू करने की सलाह दी है।
400 पार के पार पहुंचा AQI
दिल्ली की हवा जहरीली हो रही है। आज शुक्रवार को सुबह सुबह हवा में धुंध की चादर छा गई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स कई जगहों पर 400 के पार पहुंच गया है, जो प्रदूषण का खतरनाक स्तर माना जाता है। अशोर विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक आज 420 है। बवाना का एक्यूआई 492 दर्ज किया गया। बुरारी क्रॉसिंग पर एक्यूआई 460 दर्ज हुआ है। सीआरआई आई मथुरा रोड में एयर क्वालिटी इंडेक्स 427 दर्ज किया गया।