प्रश्नकाल को शामिल करने की अपील
उन्होंने कहा यदि सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा, तो विधायक अपने मुद्दों को सरकार के ध्यान में कैसे लाएंगे? इसके अतिरिक्त उन्होंने विधायकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा की कार्यवाही में अल्पकालिक चर्चाओं और प्रस्तावों पर ध्यान आकर्षित करने का आग्रह किया। विपक्ष के नेता ने विधानसभा अध्यक्ष से लोकतांत्रिक सिद्धांतों का सम्मान करने और आगामी विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल को शामिल करने की अपील की है, ताकि सदन में जनप्रतिनिधि के रूप में मौजूद सभी विधायकों को विधानसभा के समक्ष अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों को उठाने का अवसर मिल सके।
चुनाव से पहले होगा आखिरी सत्र
बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। विधानसभा चुनाव से पहले यह सरकार का आखिरी सत्र होगा। इस सत्र में हंगामा होने के भी आसार नजर आ रहे है। सदन में प्रदूषण, मंत्रियों के इस्तीफे और दिल्ली की मौजूदा हालत को लेकर चर्चा होगी। इस सत्र में आप सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का संशोधित बजट भी पेश करेगी। इस सत्र में सरकार अपनी उपलब्धियों की भी चर्चा करेगी। इसके अलावा बीजेपी मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव भी कर सकती है।
BJP ने आरोप पत्र समिति का किया गठन
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने सोमवार को आप सरकार की कथित विफलताओं को उजागर करने और उन पर हमला करने के लिए विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में आरोप पत्र समिति का गठन किया है। इस समिति की बैठक सोमवार को हुई जहां दिल्ली बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने सभी उपस्थित सदस्यों को दिशा निर्देश दिए।