नई दिल्ली व कालकाजी में दिलचस्प मुकाबला
नई दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने पूर्व सांसद परवेश वर्मा और कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित तथा कालकाजी में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कांग्रेस ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा और भाजपा ने पूर्व सांसद रमेश विधूड़ी के उतरने से चुनाव दिलचस्प होता दिख रहा है। यह भी पढ़ें
Delhi Politics: आप तो हमारी योजना लागू ही नहीं कर रहीं- शिवराज ने आतिशी को लिखी चिट्ठी, बीजेपी सांसदों की गड़करी से गुहार
इन सीटों पर फिर त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना
बादली, बवाना, नगोली जाट, दिल्ली केंट, जंगपुरा, गांधीनगर, सीलमपुर, सुल्तानपुर, सदर बाजार, हरिनगर, ओखला, मटियामहल, बल्लीमरान, कालकाजी और मुस्तफाबाद सीटों पर कांग्रेस की अच्छी स्थिति रही है। आप की लहर के बावजूद कांग्रेस ने इनमें से करीब एक दर्जन सीटों पर पिछले चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बना दी थी। इन सीटों पर फिर से इसी स्थिति में चुनाव जाता दिख रहा हैै।यहां था कांटे का मुकाबला
2020 के विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर आप व भाजपा में बेहद कांटे का मुकाबला हुआ था। इसमें कांग्रेस उम्मीदवारों को मिले वोटों ने जीत-हार में अहम भूमिका निभाई थी। इनमें आदर्श नगर, शालीमार बाग, बीजवासन, कस्तूरबा नगर, छतरपुर, बदरपुर, पटपडग़ंज, लक्ष्मीनगर और कृष्णा नगर सीट शामिल है।Hindi News / National News / Delhi Assembly Elections: वोटर्स के मामूली झुकाव से बदल जाएगी दो दर्जन सीटों की तस्वीर, यहां जानिए पूरा समीकरण