राष्ट्रीय

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: क्या AAP विधानसभा चुनावों में हैट्रिक लगा पाएगी? जानें अहम फैक्टर

Delhi Election 2025: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। इन सभी सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 10:05 am

Ashib Khan

Delhi Election 2025

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इस चुनाव में कुछ क्षेत्रीय दल की अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हैट्रिक के लिए आप पार्टी जनता के लिए लोक लुभावन वादे भी कर रही है। आप पार्टी ने महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना समेत कई योजनाओं का ऐलान किया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने एंटी इनकंबेंसी को देखते हुए कई विधायकों की सीट भी बदली है और कई मौजूदा विधायकों का टिकट भी काटा है। 

2013 में AAP पार्टी ने लड़ा था पहला चुनाव

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा लेकिन नतीजे चौंकाने वाले सामने आए थे। किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। आप पार्टी ने पहले चुनाव में 28 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी 32 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया। हालांकि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पाई थी और 49 दिन बाद ही कांग्रेस ने समर्थन वापस ले लिया, फिर केजरीवाल सरकार गिर गई।

2015 और 2020 में AAP की बनी सरकार

आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी और बहुमत हासिल कर अपनी सरकार बनाई। दिल्ली चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी को महज तीन सीट मिली थी। कांग्रेस इस चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। वहीं विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी को 62 सीट मिली, जबकि बीजेपी ने 8 सीट पर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में भी कांग्रेस ने एक भी सीट नहीं जीती थी। साल 2015 और 2020 के चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था।
यह भी पढ़ें

केजरीवाल का बीजेपी से सवाल, जाट समुदाय को केंद्र की OBC सूची में कब दी जाएगी जगह ?

AAP की ताकत ‘दिल्ली मॉडल’

बिजली और पेयजल पर सब्सिडी, सरकारी स्कूलों का नवीनीकरण, मोहल्ला क्लीनिक और मुफ्त बिजली सहित AAP की प्रमुख योजनाएं शासन के ‘दिल्ली मॉडल’ के रूप में जानी जाती हैं। विपक्षी पार्टियां इन योजनाओं को अस्थायी और लोकलुभावन बताकर खारिज कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी ने दिल्ली की जनता से वादा किया है कि अगर वे सत्ता में आती है तो इन्हें बंद नहीं करेंगे। 
यह भी पढ़ें

दिल्ली चुनाव 2025: क्या पटपड़गंज से चुनाव लड़ पाएंगे अवध ओझा? चुनाव आयोग से मिलने के बाद AAP प्रत्याशी ने दिया जवाब

केजरीवाल बनाम कौन?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी ने ‘केजरीवाल बनाम कौन’ को चुनावी मुद्दा बनाया है। केजरीवाल लगातार सीएम चेहरे को लेकर बीजेपी पर हमला कर रहे हैं और पूछ रहे है कि बीजेपी का दिल्ली में दूल्हा कौन है? हालांकि उन्होंने दावा किया है कि रमेश बिधूड़ी को बीजेपी सीएम चेहरा घोषित कर सकती है, लेकिन रमेश बिधूड़ी ने इन दावों को खारिज कर दिया। बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपने सीएम चेहरे की घोषणा नहीं की है। जबकि अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी की पहली पसंद बने हुए हैं।

जनता से किए वादे

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जनता से लोक लुभावन वादे किए है। AAP ने अपनी योजनाओं का विस्तार करते हुए दिल्ली में दोबारा सत्ता में आने पर बुजुर्गों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा तथा हिंदू और सिख पुजारियों के लिए 18,000 रुपये देने का वादा किया है। दिल्ली में फर्जी वोट को लेकर सियासत गरमा गई है, इस पर रवि किशन ने प्रतिक्रिया दी है, देखें वीडियो…

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: क्या AAP विधानसभा चुनावों में हैट्रिक लगा पाएगी? जानें अहम फैक्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.