दो नेताओं की बदली सीट
आप ने दो नेताओं की भी सीट बदली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की भी सीट बदली है। मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं केजरीवाल ने पहले ही साफ कह दिया था कि जिसका फीडबैक अच्छा नहीं होगा उस विधायक का टिकट काटा जा सकता है।इन विधायकों का काटा टिकट
1- उत्तम नगर विधानसभा सीट से विधायक नरेश बाल्यान का टिकट पार्टी ने काट दिया। नरेश बाल्यान की जगह उनकी पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। 2- कस्तूरबा नगर सीट से पार्टी ने विधायक मदन लाल का टिकट काट रमेश पहलवान को टिकट दिया है। बता दें कि टिकट मिलने से एक घंटे पहले ही रमेश पहलवान आप में शामिल हुए थे।
3- नरेला विधानसभा सीट से आप ने शरद कुमार का टिकट काट दिया है। उनकी जगह दिनेश भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है। 4- तिमारपुर सीट से पार्टी ने दिलीप पांडेय की जगह सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को प्रत्याशी बनाया है।
5- आदर्श नगर से पवन शर्मा की जगह मुकेश गोयल को उम्मीदवार बनाया है। 6- चांदनी चौक से विधायक प्रह्लाद साहनी का टिकट काट दिया है उनकी जगह पुरनदीप सिंह साहनी को प्रत्याशी बनाया है।
7- मुंडका से धर्मपाल लाकड़ा की जगह जसबीर कराला को प्रत्याशी बनाया है। 8- मादीपुर सीट से गिरीश सोनी की जगह राखी बिड़लान को टिकट दिया है। 9- जनकपुरी से राजेश ऋषि की जगह प्रवीण कुमार को प्रत्याशी बनाया है।
10- पालम से पार्टी ने भावना गौड़ का टिकट काट दिया है उनकी जगह जोगिंदर सिंह सोलंकी को टिकट दिया है। 11- बिजवासन से भूपिंदर सिंह जून की जगह सुरेंद्र भारद्वाज पर भरोसा जताया है।
12- जंगपुरा से प्रवीण कुमार की जगह मनीष सिसोदिया को टिकट दिया है। बता दें कि मनीष सिसोदिया की सीट बदली है। 13- देवली से प्रकाश जारवाल की जगह प्रेम कुमार चौहान पर पार्टी ने भरोसा जताया है।
14- त्रिलोकपुरी से रोहित कुमार की टिकट काट अंचना परचा को प्रत्याशी बनाया गया है। 15- कृष्णा नगर से एसके बग्गा का टिकट काट उनके बेटे विकास बग्गा को प्रत्याशी बनाया है। 16- शाहदरा से रामनिवास गोयल इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं उनकी जगह पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी को टिकट दिया है।
17- मुस्तफाबाद से हाजी युनूस की जगह आदिल अहमद खान को प्रत्याशी बनाया है। 18- बुराड़ी से ऋतुराज झा की जगह अनिल झा को टिकट दिया है। 19- सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान की जगह चौधरी जुबेर अहमद को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि अब्दुल रहमान ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। रहमान को कांग्रेस ने सीलमपुर से प्रत्याशी बनाया है।
20- मटियाला से गुलाब सिंह की जगह सुमेश शौकीन को प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़ें