राष्ट्रीय

दिल्ली की हवा चौथे दिन भी ‘खतरनाक’: ऑफिसों का समय बदला, मेट्रो के बढ़ाए फेरे, हरियाणा में स्कूल बंद

Delhi Air Pollution: दिल्ली और एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। नई दिल्ली-एनसीआर में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 400 पार पहुंच गया।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 08:16 am

Shaitan Prajapat

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। नई दिल्ली-एनसीआर में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 400 पार पहुंच गया। जहांगीरपुरी में शनिवार सुबह एक्यूआइ सबसे ज्यादा 445 दर्ज किया गया। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में खतरनाक धुंध की मोटी परत छाई रही। प्रदूषण की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार लोगों से अपील की है कि बिना काम घर से बाहर नहीं निकले। राजधानी में जहरीली हवा को देखते हुए ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है।

ऑफिसों का समय बदला, मेट्रो के फेरे बढ़ाए

राजधानी में प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने सरकारी ऑफिसों के लिए नए समय की घोषणा की। अब केंद्र सरकार के दफ्तर सुबह 9 से शाम 5:30, दिल्ली सरकार के दफ्तर 10 से शाम 6:30 और एमसीडी के दफ्तर 8:30 से शाम 5 बजे तक चलेंगे। सरकार ने दिल्ली के सभी प्राइमरी (5वीं क्लास तक) स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाने का ऐलान शुक्रवार को ही कर दिया गया था। अब छठी से 12वीं तक के स्कूलों के लिए मास्क अनिवार्य करने का फैसला लिया गया है। सरकार ने लोगों से निजी वाहन न चलाने की अपील की है। इसके लिए 106 अतिरिक्त क्लस्टर बसें और मेट्रो के 60 और फेरे बढ़ाए गए हैं, ताकि लोग निजी वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें

सावधान! इन नियमों को तोड़ना पड़ेगा भारी, लगेगा 20,000 का जुर्माना, आतिशी सरकार का बड़ा फैसला


हरियाणा में पांचवीं तक के स्कूल बंद

हरियाणा में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के फैसला किया है। स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / दिल्ली की हवा चौथे दिन भी ‘खतरनाक’: ऑफिसों का समय बदला, मेट्रो के बढ़ाए फेरे, हरियाणा में स्कूल बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.