राष्ट्रीय

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, कई जगह AQI पहुंचा 400 के पार

Delhi Air Pollution: देश राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रदूषण के चलते नागरिकों को सुबह की सैर पर जाने में भी दिक्कत हो रही है।

नई दिल्लीNov 04, 2024 / 11:24 am

Shaitan Prajapat

Delhi Air Pollution: देश राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रदूषण के चलते नागरिकों को सुबह की सैर पर जाने में भी दिक्कत हो रही है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए खासकर यह चिंताजनक स्थिति है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार सोमवार सुबह 6:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 373 बना हुआ है, जो की गंभीर श्रेणी में आता है।

कई जगह AQI पहुंचा 400 के पार

दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 278, गुरुग्राम में 276, गाजियाबाद में 294, ग्रेटर नोएडा में 240 और नोएडा में एक्यूआई 304 बना हुआ है। राजधानी दिल्ली के 10 इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर पहुंच गया है। आनंद विहार में 432, अशोक विहार में 408, बवाना में 406, जहांगीरपुरी में 412, मुंडका में 402, एनएसआईटी द्वारका में 411, पंजाबी बाग में 404, रोहिणी में 406, विवेक विहार में 418, वजीरपुर में एक्यूआई 411 बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

Holiday November List: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब रहेगा अवकाश? देखें पूरी लिस्ट


लोगों को सांस लेने में दिक्कत

इन सबके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और गले में खराश की समस्या बनी हुई है। दिल्ली के 25 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच बना हुआ है। अलीपुर में 385, आया नगर में 369, मथुरा रोड में 362, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 381, द्वारका सेक्टर 8 में 395, आईजीआई एयरपोर्ट में 371, दिलशाद गार्डन में 302, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 353, लोधी रोड में 305, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 378, नजफगढ़ में 370, नरेला में 375, नेहरू नगर में 398, न्यू मोती बाग में 400, नॉर्थ कैंपस में डीयू में 389, पटपड़गंज में 400, पूषा में 350, आरके पुरम में 392, शादीपुर में 375, अरविंदो मार्ग मे 366, और सिरी फोर्ट में 366 अंक बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

Rule Change: 1 नवंबर से बदल ये 6 बड़े नियम, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर


धुंध की मोटी परत ने शहर को ढका

दिल्ली में प्रदूषण के कारण धुंध की मोटी परत ने शहर को ढक लिया है। लोगों से बात कर जब उनका हाल जाना तो लोग बेवजह बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। खासकर सुबह की सैर पर निकलने से पहले एक्यूआई को चैक करना पड़ रहा है।

Hindi News / National News / Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, कई जगह AQI पहुंचा 400 के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.