हफ्ते की शुरुआत ही दिल्लीवासियों के लिए खराब हवा के साथ हुई। सोमवार को धुंध और खराब हवा के चलते सुबह ही दमघोंटू हवा ने दिल्लीवासियों को परेशान किया। दिल्ली में शनिवार से 24 घंटे में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक में नौ अंकों की कमी के साथ एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से सटे इलाकों जैसे फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण की स्थिति में मामूली सुधार के बाद यह बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। हवा की गुणवत्ता गंभीर से लेकर बहुत खराब श्रेणी में बनी रहेगी।
रविवार को दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की 4,189 घटना दर्ज की गईं। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण में इसका हिस्सा 48 फीसदी रहा। इस सीजन में पराली के प्रदूषण का यह सबसे अधिक हिस्सा है। सफर का कहना है कि उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चलने वाली तेज हवाओं के कारण पराली का धुआं तेजी से दिल्ली की हवा में घुलकर इसे जहरीला बना रहा है।
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। प्रदूषण को काबू करने के लिए राजधानी में कई जगहों पर बड़े स्मॉग गन लगाए गए हैं। वहीं पानी के टैंकरों से भी छिड़काव के जरिए प्रदूषण कम करने की कोशिशें की जा रही हैं।