कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। देशभर में कोविड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। हालांकि उनमें कोरोना के हल्क लक्षण दिखाई दिए है। इसलिए उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।
यह भी पढ़ेँः Delhi में कोरोना की दहशत, एडिशनल कमिश्नर समेत 1000 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
यह भी पढ़ेँः Delhi में कोरोना की दहशत, एडिशनल कमिश्नर समेत 1000 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। फिलहाल मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं। वे खुद को आइसोलेट करें और कोरोना टेस्ट करवाएं।’
पिछले वर्ष मार्च में लगवाई थी कोरोना वैक्सीन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले वर्ष मार्च में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई थी। उस दौरान सिंह ने ट्वीट कर कहा था, ‘बस हो गया। आरआर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मुझे लगाई गई। इस ड्राइव द्वारा देश को कोविड-19 मुक्त बनाने के भारत के संकल्प को मजबूत किया गया है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और परेशानी मुक्त है।’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले वर्ष मार्च में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई थी। उस दौरान सिंह ने ट्वीट कर कहा था, ‘बस हो गया। आरआर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मुझे लगाई गई। इस ड्राइव द्वारा देश को कोविड-19 मुक्त बनाने के भारत के संकल्प को मजबूत किया गया है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और परेशानी मुक्त है।’
यह भी पढ़ेँः महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 25 हजार केस, 18 की मौत
वैक्सीनेशन के 9 महीने बाद हुए संक्रमित
बता दें कि जिस वक्त राजनाथ सिंह ने कोरोना वैक्सीन की खुराक ली थी, उस वक्त केंद्र सरकार कोविशील्ड और कोवाक्सिन दोनों ही वैक्सीन की डोज 28 से 42 दिन के अंतराल पर दे रही थी। ऐसे में माना जा सकता है कि राजनाथ को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज अप्रैल में मिली होगी। इस लिहाज से वे कोरोना टीकाकरण पूरा कराने के लगभग नौ महीने बाद फिर से संक्रमित हो गए हैं।
वैक्सीनेशन के 9 महीने बाद हुए संक्रमित
बता दें कि जिस वक्त राजनाथ सिंह ने कोरोना वैक्सीन की खुराक ली थी, उस वक्त केंद्र सरकार कोविशील्ड और कोवाक्सिन दोनों ही वैक्सीन की डोज 28 से 42 दिन के अंतराल पर दे रही थी। ऐसे में माना जा सकता है कि राजनाथ को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज अप्रैल में मिली होगी। इस लिहाज से वे कोरोना टीकाकरण पूरा कराने के लगभग नौ महीने बाद फिर से संक्रमित हो गए हैं।