होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी,
गम का कभी नाम ना हो,
आपको दुनियां की सारी खुशियां मिले,
उन खुशियों का कभी कम ना हो।
शुभ दीपावली… Happy Diwali
नव दीप जले नव फुल खिले
नित नई बहार मिले
दिपावली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
आपको मेरी ओर से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
सोने का रथ चांदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें मां लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई।
Deepawali 2021 : इस शुभ मुहूर्त पर करें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा, ये हैं पूजन विधि
तमाम जहां जगमगाया,फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयां,
इसलिए,ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
दीवाली मुबारक।
एक त्योहार मिठाई बचपन की यादें से भरा,
एक आकाश आतिशबाजी से भरा,
मिठाइयों से भरा मुंह,
दीयों से भरा घर और खुशियों से भरा दिल…
आप बधाई सभी एक बहुत हैप्पी दीवाली 2021
Happy Dhanteras Wishes 2021: अपने प्रियजनों और दोस्तों को भेजें धनतेरस के बधाई एवं शुभकामना संदेश
मुस्कुराते-हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना
दुख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दीवाली की शुभकामना!
HAPPY DEEPAWALI
चांद जैसी शीतलता,
सूरज जैसी रोशनी
धरती जैसी ममता,
गगन जैसी छाया
पटाखों की बौछार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
HAPPY DIWALI!
Dhanteras 2021 पौराणिक कथाएं: क्यों मनाते हैं धनतेरस का पर्व, क्या है इस दिन का महत्व