राष्ट्रीय

Happy Deepawali Wishes 2021: अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भेजें दीपावली के शुभकामनाएं और बधाई संदेश

अमावस्या के दीप पर्व यानी रोशनी के त्योहार, असत्य पर सत्य की जीत, अच्छाई की विजय, अंधकार को मिटाने का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस पावन पर्व पर अपने सभी रिश्तेदारों, शुभचिंतकों और दोस्तों आपसे दूर हैं उन्हें व्हाट्एप और फेसबुक पर संदेश भेजकर उन्हें दिवाली की बधाई भेज सकते हैं।

Nov 04, 2021 / 07:59 am

Shaitan Prajapat

Happy Diwali 2021 wishes : हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली का पर्व मनाया जाता है। अमावस्या के दीप पर्व यानी रोशनी के त्योहार, असत्य पर सत्य की जीत, अच्छाई की विजय, अंधकार को मिटाने का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घरों में देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर सुख और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं। दीपावली के इस पावन पर्व पर अपने सभी रिश्तेदारों, शुभचिंतकों और दोस्तों आपसे दूर हैं उन्हें व्हाट्एप और फेसबुक पर संदेश भेजकर उन्हें दिवाली की बधाई भेज सकते हैं।


होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी,
गम का कभी नाम ना हो,
आपको दुनियां की सारी खुशियां मिले,
उन खुशियों का कभी कम ना हो।
शुभ दीपावली… Happy Diwali


नव दीप जले नव फुल खिले
नित नई बहार मिले
दिपावली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
आपको मेरी ओर से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


सोने का रथ चांदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें मां लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई।

यह भी पढ़ें

Deepawali 2021 : इस शुभ मुहूर्त पर करें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा, ये हैं पूजन विधि

तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयां,
इसलिए,ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
दीवाली मुबारक।


एक त्योहार मिठाई बचपन की यादें से भरा,
एक आकाश आतिशबाजी से भरा,
मिठाइयों से भरा मुंह,
दीयों से भरा घर और खुशियों से भरा दिल…
आप बधाई सभी एक बहुत हैप्पी दीवाली 2021

यह भी पढ़ें

Happy Dhanteras Wishes 2021: अपने प्रियजनों और दोस्तों को भेजें धनतेरस के बधाई एवं शुभकामना संदेश



मुस्कुराते-हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना
दुख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दीवाली की शुभकामना!
HAPPY DEEPAWALI


चांद जैसी शीतलता,
सूरज जैसी रोशनी
धरती जैसी ममता,
गगन जैसी छाया
पटाखों की बौछार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
HAPPY DIWALI!

यह भी पढ़ें

Dhanteras 2021 पौराणिक कथाएं: क्यों मनाते हैं धनतेरस का पर्व, क्या है इस दिन का महत्व

 

Hindi News / National News / Happy Deepawali Wishes 2021: अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भेजें दीपावली के शुभकामनाएं और बधाई संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.