scriptपंजाब में 15 अक्टूबर को रहेगा अवकाश, यह है वजह | Declaration of holiday on October 15 due to Panchayat elections in Punjab | Patrika News
राष्ट्रीय

पंजाब में 15 अक्टूबर को रहेगा अवकाश, यह है वजह

Public Holiday: पंजाब सरकार ने राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। दरअसल, प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर 15 अक्टूबर को छुट्टी की घोषणा की है।

चंडीगढ़ पंजाबOct 10, 2024 / 09:18 pm

Ashib Khan

Public Holiday: पंजाब सरकार ने राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। दरअसल, प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर 15 अक्टूबर को छुट्टी की घोषणा की है। सरकार ने 15 अक्टूबर का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पंजाब सरकार के इस फैसले का मुख्य उद्देश्य अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी और चुनाव प्रक्रिया का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है।

इनकी रहेगी छुट्टी

बता दें कि 15 अक्टूबर को पंजाब में पंचायत के चुनाव होंगे। इसको लेकर सरकार ने अवकाश की घोषणा की है। लोगों को वोटिंग करने की अनुमति देने के लिए इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, संस्थान और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। यह अवकाश पंजाब राज्य के चंडीगढ़ स्थित सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में घोषित किया गया है। 15 अक्टूबर के दिन सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड निगम और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस संबंध में पंजाब सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं इसके अलावा चंडीगढ़ स्थित पंजाब राज्य के सभी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में भी छुट्टी रहेगी।

Hindi News / National News / पंजाब में 15 अक्टूबर को रहेगा अवकाश, यह है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो