अविश्वास प्रस्ताव का मकसद जनता में भ्रांति पैदा करनाः अमित शाह
अमित शाह ने देश में अब तक पेश हुए अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा करते हुए कहा कि अबतक लोकसभा में 27 अविश्वास और 11 विश्वास प्रस्ताव आ चुके हैं। इस बार पीएम मोदी और मंत्रिमंडल के प्रति किसी को अविश्वास नहीं है। इसका मकसद सिर्फ जनता में भ्रांति पैदा करना है।
आजादी के बाद सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं मोदीः शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि दो तिहाई बहुमत से दो बार NDA को चुना गया। सरकार अल्पमत में होने का मतलब ही नहीं है। आजादी के बाद देश में सबसे लोकप्रिय पीएम नरेंद्र मोदी हैं। 9 साल में पीएम ने 50 से ज्यादा ऐसे फैसले लिए जो युगों तक याद रखें जाएंगे।
यह अविश्वास प्रस्ताव देश को दिखाएगा विपक्ष का असली चेहराः अमित शाह
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यूपीए का चरित्र अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार करना है।
कश्मीर, चीन, पाकिस्तान और पीएफआई पर अमित शाह के बयान
कश्मीर के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि हम हुर्रियत, जमीयत और पाकिस्तान से नहीं, बल्कि कश्मीर घाटी के युवाओं से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए लगातार काम किया है।
देश की सुरक्षा पर अमित शाह ने कहा कि यूपीए सरकार (2004-14) के दौरान सरहद पार से आतंकी घुसते और जवानों के सिर काटकर ले जाते थे। कोई जवाब नहीं देता था। हमारी सरकार में दो बार पाकिस्तान ने हिमाकत की। दोनों बार (सर्जिकल और एयर स्ट्राइक) पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का खात्मा किया। UPA सरकार में सबसे ज्यादा घोटाला रक्षा क्षेत्र में हुआ।
चीन का जिक्र करते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया कि चीन की सीमा पर हमारी तोपें ना पहुंच पाए ऐसी स्थिति थी। सड़क ही नहीं बनाई थी, नक्शा ही देखते रहते थे। लेकिन मोदी और राजनाथ सिंह ने सीमा के अंतिम गांव तक, भारत के प्रथम गांव तक सड़क पहुंचाई।
पीएफआई की चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने देश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया और देश में 90 से अधिक स्थानों पर छापे मारे। लंदन, ओटावा और सैन फ्रांसिस्को में हमारे दूतावसों पर हमलों से संबंधित मामले एनआईए को सौंप दिए गए। 26/11 तहव्वुर हुसैन राणा को भी जल्द ही भारत में न्यायपालिका का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें – आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की, आप देशद्रोही हो… राहुल गांधी का सरकार पर हमला