bell-icon-header
राष्ट्रीय

तमिलनाडु में मौत का तांडव, जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत, CM Stalin ने दिए CB-CID जांच के आदेश

Tamil Nadu illicit liquor Death : तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हो गई। अभी 100 से अधिक लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। मौत का यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है।

चेन्नईJun 20, 2024 / 11:57 am

Anand Mani Tripathi

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 100 लोगों को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री एमके स्टाालिन ने दुख: जाते हुए CB-CID जांच के आदेश के आदेश जारी किया है। इसके साथ अस्पताल में भर्ती हुए लोगों के स्वास्थ्य के लिए कामना की है।
तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने वाले आरोपी को 200 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस शराब में जानलेवा मेथनॉल पाया गया है। इस घटना के कारण पीड़ित परिवार का बहुत बुरा हाल है। कल्लाकुरिची में हुई मौतों पर राज्यपाल ने भी शोक जताया है और कहा कि इस तरह की घटनाएं अपने आप में चिंता का विषय हैं
मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट शेयर करके दुख जताकर कहा है,” इस तरह के अवैध शराब बनने की जानकारी अगर जनता को मिलती है तो वह तत्काल सूचित करें। उनकी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / National News / तमिलनाडु में मौत का तांडव, जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत, CM Stalin ने दिए CB-CID जांच के आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.