तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने वाले आरोपी को 200 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस शराब में जानलेवा मेथनॉल पाया गया है। इस घटना के कारण पीड़ित परिवार का बहुत बुरा हाल है। कल्लाकुरिची में हुई मौतों पर राज्यपाल ने भी शोक जताया है और कहा कि इस तरह की घटनाएं अपने आप में चिंता का विषय हैं
मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट शेयर करके दुख जताकर कहा है,” इस तरह के अवैध शराब बनने की जानकारी अगर जनता को मिलती है तो वह तत्काल सूचित करें। उनकी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।