scriptDA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया डीए | Dearness allowance (DA) hiked by 4% for central government employees, pensioners | Patrika News
राष्ट्रीय

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया डीए

7th Pay Commission: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही बड़ा गिफ्ट दिया है। महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।

Sep 28, 2022 / 05:14 pm

Mahima Pandey

Dearness allowance (DA) hiked by 4% for central government employees, pensioners7

Dearness allowance (DA) hiked by 4% for central government employees, pensioners

DA Hike: यूनियन कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को 4 फीसदी तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इससे अब DA 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। इस वृद्धि से 50 लाख से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। यूनियन कैबिनेट ने इससे पहले मार्च में सातवें वेतन आयोग के तहत DA में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी।
दरअसल, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में यूनियन कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई से जुड़े भत्ते में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई। इस दौरान सरकार ने गरीबों के लिए मुफ़्त राशन की योजना को तीन महीने और बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी मंजूरी दी।


सरकार द्वारा DA में 4 फीसदी वृद्धि से कुल महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो गया है। इसका अर्थ है कियदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है तो उसे 21,622 रुपये DA मिलेगा। फिलहाल ये 34 फीसदी की दर के हिसाब से 19,346 रुपये मिल रही है। 4 फीसदी की बढ़ोतरी से 19,346 में DA 2,276 रुपये और बढ़ जाएगा जिससे सालाना करीब 27,312 रुपये तक कुल राशि बढ़ेगी।

यदि किसी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो उसे 34 फीसदी के हिसाब से 6120 रुपये प्रति माह मिलते हैं। 38 फीसदी के हिसाब से अब ये राशि 6840 रुपये हो जाएगी। इसका मतलब है कि मासिक वेतन में 6840- 6120 = 720 रुपये की वृद्धि प्रति माह होगी जबकि वार्षिक वेतन में वृद्धि 720X12 = 8640 रुपये होगी।
यह भी पढ़ें
स्कूली ब

च्चों को 12 हजार रूपए देगी सरकार, 30 तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8e1luc

महंगाई भत्ता किसी वेतन का हिस्सा होता है और ये कर्मचारी के बेसिक सैलरी का एक निश्चित प्रतिशत होता है उसी के आधार पर कर्मचारी को DA मिलता है। देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है जो समय समय पर बढ़ाया जाता है।


डीए वृद्धि से केंद्र सरकार के लगभग 52 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को लाभ मिलेगा। बता दें कि मार्च में केंद्र सरकार ने 3 फीसदी तक महंगाई भत्ता बढ़ाया था जिससे कुल महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो गया था और अब ये 4 फीसदी बढ़कर 38 फीसदी हो गया है।

Hindi News / National News / DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया डीए

ट्रेंडिंग वीडियो