राष्ट्रीय

फ्री Aadhaar Update के लिए बढ़ाई गई डेडलाइन, जानें तारीख नहीं तो बंद हो जाएंगी सभी सेवाएं

Free Aadhaar Update Deadline: आधार कार्ड हमारे सरकारी से लेकर गैर-सरकारी कामों में काम आता है। यूआईडीएआई की ओर से अब लोगों को फ्री में अपडेट करवाने का मौका मिल रहा है।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 02:28 pm

Devika Chatraj

Aadhaar Update: भारत के नागरिकों के लिए काफी सारे डॉक्यूमेंट जरुरी है। उनमे से आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरुरत कभी भी पड़ सकती है। आधार कार्ड किसी भी सरकारी सेवा का लाभ उठाने के लिए सबसे जरुरी है। बैंक खाता खुलवाना है या बैंक में कोई काम है, सिम कार्ड लेना है, लोन लेना है, अपनी पहचान बतानी है आदि। ऐसे ही कई अन्य तरह के कामों के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI द्वारा भारत के नागरिकों को आधार कार्ड जारी किए जाते हैं। इसमें कार्ड धारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां होती हैं। पूरे देशभर में आधार कार्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला दस्तावेज है।
अक्सर आधार कार्ड बनवाते समय हम गलत जानकारी दर्ज करवा देते है। बाद में इसे अपडेट कारवाना पड़ता है। अगर आपके आधार कार्ड में भी आपकी कोई भी जानकारी गलत गलत दर्ज की गई है। यूआईडीएआई की ओर से इसे सही करवाने का मौका मिल रहा है। कोई भी ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी आधार केंद्र जाकर इन जानकारी में बदलाव करवा सकता है। आधार में दो तरह के बदलाव होते हैं। एक डेमोग्राफिक और दूसरे बायोमेट्रिक दोनों की फीस अलग-अलग होती है।

फ्री अपडेट का मिल रहा मौका

यूआईडीएआई की ओर से अब लोगों को फ्री में अपडेट करवाने का मौका मिल रहा है। 10 साल पुराने जितने भी आधार कार्ड है सभी को अपडेट करवाने के लिए एक डेडलाइन जारी कर दी गई है। इस तारीक तक सब फ्री में आधार अपडेट करवा सकते हैं।

कैसे करें अपडेट?

आधार को अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://uidai.gov.in/ पर आधार कार्ड को अपडेट करवाया जा सकता है. इसके लिए 14 जून 2025 आखिरी तारीख तय की गई है। इसके बाद अपडेट करवाने के लिए पैसे देने होंगे।
ये भी पढ़े: Delhi Election: ‘झूठे वादों से नहीं चलेगी सत्ता’ अरविंद केजरीवाल के वादों पर देवेंद्र यादव ने उठाए सवाल

Hindi News / National News / फ्री Aadhaar Update के लिए बढ़ाई गई डेडलाइन, जानें तारीख नहीं तो बंद हो जाएंगी सभी सेवाएं

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.