गले पर चाकू से घाव, गुरुग्राम की एक कंपनी की टैक्सी
पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जाफराबाद के यमुना विहार रोड के पास आज एक वैन में अर्जुन (32) नाम का एक व्यक्ति मृत पाया गया। उसके गले पर चाकू के घाव थे। एफएसएल टीम व क्राइम टीम को तलब किया गया है। वैन हरियाणा के गुरुग्राम की एक कंपनी की टैक्सी है। आगे की जांच जारी है।