राष्ट्रीय

स्कूल- कॉलेज बंद, ट्रेनें कैंसिल, कल तबाही मचाएगा मिचौंग तूफान

बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र उच्च दबाव में विकसित हो रहा है जो सोमवार तक गहरे चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। इसको मद्देनजर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में स्कूल कॉलेज में छुट्टियां कर दी गई हैं। जबकि इन राज्यों से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
 
 

Dec 03, 2023 / 09:47 am

Shivam Shukla

बंगाल की खाड़ी में बना दबाव अब तेज हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार यानी 3 दिसंबर को ये एक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। जिसकी वजह से केरल, तमिलनाडु,ओडिशा समेत कई राज्यों के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD की मानें तो, सोमवार को यह आंध्र प्रदेश के तटों पर पहुंच जाएगा। विशाखपटनम चक्रवात चेतावनी केंद्र की प्रबंधक निदेशक सुनंदा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र उच्च दबाव में विकसित हो रहा है और यह सोमवार तक ‘गहरे अवसाद’ और फिर ‘चक्रवाती तूफान’ में तब्दील होने की संभावना है। उन्होंने कहा, “3 दिसंबर से उत्तरी तमिलनाडु तट और दक्षिणी आंध्र तट पर हवाएं और बारिश बढ़ जाएगी। आंध्र प्रदेश के दक्षिण तट पर हल्की से मध्यम बारिश और भारी बारिश की संभावना है।” बता दें कि उच्च अवसाद के कारण 80 से लेकर 100 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

Hindi News / National News / स्कूल- कॉलेज बंद, ट्रेनें कैंसिल, कल तबाही मचाएगा मिचौंग तूफान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.