राष्ट्रीय

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ का कहर: आंधी-तूफान, तेज बारिश से चेन्नई की सड़कें जलमग्न, पेड़ उखडे

चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ देर रात तमिलनाडु में तट को पार करते हुए 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचा। तूफान ‘मैंडूस’ की वजह से अरुंबक्कम की एमएमडीए कॉलोनी में जलसैलाब आ गया है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव देखा गया

Dec 10, 2022 / 09:19 am

Shaitan Prajapat

cyclone mandous heavy rain in tamilnadu

चक्रवाती तूफान मैंडूस ने तमिलनाडु तट पर देर रात दस्तक दे दिया है। तूफान ‘मैंडूस’ और खतरनाक होता जा रहा है। यह महाबलिपुरम के पास तट को क्रॉस कर चुका है और यह महाबलिपुरम के पास पहुंच गया है। तूफान ‘मैंडूस’ के लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है। तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कई इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु के कई जिलों में आंधी-तूफान और तेज बारिश हो रही है। तूफान मैंडूस की वजह से अरुंबक्कम की एमएमडीए कॉलोनी में जलसैलाब आ गया है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव देखा गया। चेन्नई के पट्टीनापक्कम में काफी तेज बारिश हुई और इस दौरान आंधी-तूफान भी देखा गया।


मैंडूस का चेन्नई सहित कई जिलों में कहर देखने का मिल रहा है। चेंगलपट्टू जिले में ईस्ट कोस्ट रोड और चेंगलपट्टू जिले में जीएसटी रोड पर पेड़ों को उखाड़ने की खबरे सामने आ रही है। चेंगलपट्टू कलेक्टर ने बताया कि बिजली के खंभों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक चेन्नई में करीब 200 छोटे-बड़े पेड़ उखड़ गए। चेन्नई कमिश्नर गगनदीप सिंह ने कहा कि सक्रिय उपायों से चेन्नई में बड़ा नुकसान टल गया है।

चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर सड़क यातायात के साथ हवाई सेवा पर भी पड़ रहा है। खराब मौसम के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर 13 घरेलू और तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दिया गया है। चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ट्वीट किया, यात्रियों से अनुरोध है कि वे आगे की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में होगा चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ का असर! जानें- मौसम का ताजा अपडेट



https://twitter.com/ANI/status/1601390257642958848?ref_src=twsrc%5Etfw


चेन्नई में सबसे ज्यादा तूफान ने प्रभावित किया है। यहां सुरक्षा, राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम देने के लिए 16,000 पुलिसकर्मी और 1500 होम गार्ड्स को तैनात किया गया है। इसके साथ ही तमिलनाडु आपदा मोचन बल के 40 सदस्यों सहित जिला आपदा मोचन बल की टीम के 12 सदस्यों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। चेन्नई और महाबलिपुरम को जोड़ने वाले हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान मैंडूस के कारण होगी बारिश, नासिक-जलगांव और धुले के किसानों की चिंता बढ़ी




https://twitter.com/ANI/status/1601351548935684098?ref_src=twsrc%5Etfw

तूफान मैंडूस के कारण चेन्नई और कुड्डालोर सहित कई जिलों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने 10 दिसबंर को उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 11 दिसंबर को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

Hindi News / National News / तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ का कहर: आंधी-तूफान, तेज बारिश से चेन्नई की सड़कें जलमग्न, पेड़ उखडे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.