पांच बच्चों सहित 7 लोगों की मौत
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण तिरुवन्नामलाई जिले में कई घर भूस्खलन की चपेट में आ गए है। लैंडस्लाइड की घटना में पांच बच्चों सहित 7 लोगों की जान जा चुकी है। 4 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। कुछ लोग अभी लापता बताए जा रहे है। इनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी है। घटनालस्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।मृतक परिवार को मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम स्टालिन ने कहा है कि तिरुवन्नामलाई जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान किया है। यह भी पढ़ें