राष्ट्रीय

Cyclone Fengal से प्रभावित हुई हवाई यात्रा, IMD ने जारी किया अलर्ट, स्कूल-कॉलेज हुए बंद

चक्रवाती तूफान फेंगल (Fengal) का असर तमिलनाडु और पुडुचेरी से लेकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे इसी तरह का मौसम रहने का अलर्ट दिया है।

चेन्नईDec 01, 2024 / 08:58 am

Devika Chatraj

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फेंगल (Fengal) तबाही मचा रहा है। तूफान ने शनिवार रात 10:30 से 11:30 बजे के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के समुद्र तटों को पार किया। रविवार सुबह करीब 2 बजे तक तूफान तमिलनाडु तट से होते हुए पुडुचेरी में घूमता रहा। इसके बाद कराईकल और महाबलीपुरम के बीच समुद्र तट से टकराया। इसके बाद ऊंची-ऊंची समुद्री लहरें उठीं और तट से टकराने लगीं।
आपको बता दें की फेंगल का असर ऐसा है की हवाएं 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। तूफान का असर तमिलनाडु और पुडुचेरी से लेकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे इसी तरह का मौसम रहने का अलर्ट दिया है।

ये हुआ बंद

तूफान के चलते आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। और एयरपोर्ट बंद कर दिए गए है और कई फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। ट्रेनें भी लेट चल रही हैं। तमिलनाडु के कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, चेन्नई और मयिलादुथुराई जिलों और पुडुचेरी में सोमवार को भी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है।

NDRF को किया तैनात

NDRF की 7 टीमें तैनात हैं और हर टीम में 30 जवान शामिल हैं। लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन खुद हालातों पर नजर रखे हुए हैं। IMD के चक्रवात प्रभाग के प्रमुख आनंद दास ने तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पुडुचेरी मत्स्य विभाग ने मछुआरों के लिए स्पेशल एडवाइजरी जारी की है। उन्हें समुद्र के पास जाने से मना किया गया है।

ये क्षेत्र हुए प्रभावित

फेंगल का प्रभाव कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्राप्पु, वनमादेवी, वल्लापल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल, चेम्बोडी में देखा गया है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जनता के लिए टोल-फ्री नंबर 112 और 1077 स्थापित किए हैं। लोग व्हाट्सएप नंबर 9488981070 के माध्यम से भी मदद मांग सकते हैं।
ये भी पढ़े: ITR Filing: रिटर्न भरने की तिथि को लेकर आया बड़ा अपडेट… इतनी बढ़ाई तिथि

Hindi News / National News / Cyclone Fengal से प्रभावित हुई हवाई यात्रा, IMD ने जारी किया अलर्ट, स्कूल-कॉलेज हुए बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.