राष्ट्रीय

Cyclone Fengal: दो दिसम्बर तक भारी बारिश की आशंका, तूफान 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा आगे

Cyclone Fengal live Updates: मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात फेंगल का रूप ले लेगा।

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 09:15 am

Anish Shekhar

Cyclone Fengal live updates: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात ‘फेंगल’ अगले दो दिनों में तमिलनाडु तट पहुंच जाएगा। इस चक्रवात के पहंचने से पहले ही चेन्नई के आस-पास, चेंगलपेट, कांचीपुरम, कडलूर, तिरुवल्लुर,मईलाडुदुरै और नागपट्टिनम में भारी बारिश शुरू हो गई। कई जिलों में बुधवार को स्कूल बंद रहे।
महानगर में दिन में बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात फेंगल का रूप ले लेगा। चक्रवात आने में विलम्ब से अब एक और दो दिसम्बर तक भारी बारिश की आशंका है। चक्रवात को लेकर तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

दो दिसम्बर तक भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार डीप डिप्रेशन 10 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। यह श्रीलंका के तट को छोड़ते हुए तमिलनाडु के तटों से होकर गुजरेगा। बुधवार तक अवदाब की िस्थति चेन्नई से 530 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित थी। 28 से 30 नवंबर के दौरान तमिलनाडु और पुदुचेरी में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। लैंडफॉल के समय हवा की गति 55-60 किमी प्रति घंटा रह सकती है।

फसलें डूबी

चेन्नई में दिन में बरसात नहीं हुई लेकिन समुद्र की लहरों का वेग अधिक था। मईलाडुदुरै और रामनाथपुरम में दिन के वक्त चार सेमी बारिश दर्ज की गई। पिछले चौबीस घंटों में रामनाथपुरम समेत तटीय जिलों में औसतन दस सेमी से अधिक बारिश हुई। बारिश के प्रभाव से तिरुवारूर, मईलाडुदुरै और नागपट्टिनम में फसलें डूब गई हैं। सरकार ने कडलूर, नागपट्टिनम और चेन्नई समेत अन्य जिलों में राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात की है। मछुआरों को समंदर में नहीं जाने को कहा गया है।

Hindi News / National News / Cyclone Fengal: दो दिसम्बर तक भारी बारिश की आशंका, तूफान 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.