राष्ट्रीय

Cyclone Fengal: चक्रवाती फेंगल ने मचाई तबाही, भारी बारिश, तीन की मौत, विमान और रेल सेवाएं प्रभावित

Cyclone Fengal: फेंगल का लैंडफॉल हो गई है। इससे पहले चौबीस घंटों में भारी बारिश ने कहर बरपाया। तेज हवाओं से पुराने घर ढह गए, तो पेड़ उखड़ गए।

चेन्नईDec 01, 2024 / 07:32 am

Shaitan Prajapat

Cyclone Fengal: पिछले पांच दिनों से तमिलनाडु को चौंका रहे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात फेंगल का लैंडफॉल शनिवार शाम हुआ। इससे पहले चौबीस घंटों में भारी बारिश ने कहर बरपाया। तेज हवाओं से पुराने घर ढह गए, तो पेड़ उखड़ गए। चेन्नई और निकटवर्ती जिलों के निचले इलाकों में घरों में पानी घुसने से जनता त्राहि माम करती नजर आई।

तीन की मौत, परीक्षा स्थगित

बारिश में करंट लगने से तीन लोगों सैवानन, शक्तिवेल और चंदन की मौत हो गई। बारिश को देखते हुए रविवार को होने वाली बैंकिंग परीक्षा स्थगित कर दी गईं। विमान और रेल सेवाएं प्रभावित रहीं। तिरुवल्लूर, चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम जिलों में औसतन दस सेमी बारिश हुई।
यह भी पढ़ें

Bank Holidays: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट


सड़कों पर नदियों जैसे हालात

विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिन के वक्त चेन्नई महानगर में आठ सेमी के करीब बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से चार जिलों में सड़कों पर नदियों जैसे हालात बन गए। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात 10 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ा।

‘फेंगल’ का लैंडफॉल’, भारी बारिश

फेंगल शनिवार रात 9 बजकर 30 मिनट पर उत्तरी तमिलनाडु-पुदुचेरी तटों के करीब बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में, महाबलीपुरम से 50 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम, पुदुचेरी से 30 किमी उत्तर-पूर्व और चेन्नई से 90 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित रहा। चक्रवात के पुदुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करने की संभावना है।

Hindi News / National News / Cyclone Fengal: चक्रवाती फेंगल ने मचाई तबाही, भारी बारिश, तीन की मौत, विमान और रेल सेवाएं प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.