श्रीलंका में 19 लोगों की मौत
फेंगल तूफान से पुडुचेरी और तमिलनाडु भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। श्रीलंका व भारत में शनिवार से अब तक 19 लोगों की मौत हुई है। इनमें श्रीलंका में 15 और चेन्नई में तीन मौतें शामिल हैं।
तीन दशक पहले दिखा था ऐसा
स्थानीय बुजुर्गों का कहना है की पुडुचेरी में प्रकृति का ऐसा कहर तीन दशक पहले देखा था। भारी बारिश के कारण मुख्य मार्ग और सड़कें पानी से भर गई है। परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं और पांडिचेरी हेरिटेज राउंड टेबल 167 जैसे स्वयंसेवी संगठनों ने राहत शिविरों में रह रहे लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए सरकार के प्रयासों में सहयोग दिया है।
इतने लोगों को पहुंचाया शिविर
इस तूफान की वजह से 32 राहत शिविरों में 1,000 से अधिक लोगों पहुंचा दिया गया है। जबकि विल्लुपुरम में 49 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। वहीं, तिरुवन्नमलई में भारी बारिश के चलते मिट्टी धंसने की वजह से मलबे में करीब सात लोग फंस गए हैं। एनडीआरएफ की टीम लोगों को बचाने में जुटी हैं।