scriptCyclone Fengal: भारत समेत श्रीलंका में 19 लोगों की मौत, तमिलनाडु में मलबे में फंसे 7 लोग, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट | Patrika News
राष्ट्रीय

Cyclone Fengal: भारत समेत श्रीलंका में 19 लोगों की मौत, तमिलनाडु में मलबे में फंसे 7 लोग, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

फेंगल तूफान (Cyclone Fengal) से पुडुचेरी और तमिलनाडु भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। श्रीलंका व भारत में शनिवार से अब तक 19 लोगों की मौत हुई है।

चेन्नईDec 02, 2024 / 01:35 pm

Devika Chatraj

play icon image
Cyclone Fengal: दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान फेंगल (Fengal) का भयानक असर देखने को मिल रहा है। तूफान की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने केरल में चार जिलों (मलाप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर) में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही आंध्र प्रदेश में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और अन्य जिलों के साथ-साथ दक्षिण तटीय क्षेत्र के नेल्लोर में भी भारी वर्षा हो सकती है।

श्रीलंका में 19 लोगों की मौत

फेंगल तूफान से पुडुचेरी और तमिलनाडु भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। श्रीलंका व भारत में शनिवार से अब तक 19 लोगों की मौत हुई है। इनमें श्रीलंका में 15 और चेन्नई में तीन मौतें शामिल हैं।

तीन दशक पहले दिखा था ऐसा

स्थानीय बुजुर्गों का कहना है की पुडुचेरी में प्रकृति का ऐसा कहर तीन दशक पहले देखा था। भारी बारिश के कारण मुख्य मार्ग और सड़कें पानी से भर गई है। परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं और पांडिचेरी हेरिटेज राउंड टेबल 167 जैसे स्वयंसेवी संगठनों ने राहत शिविरों में रह रहे लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए सरकार के प्रयासों में सहयोग दिया है।

इतने लोगों को पहुंचाया शिविर

इस तूफान की वजह से 32 राहत शिविरों में 1,000 से अधिक लोगों पहुंचा दिया गया है। जबकि विल्लुपुरम में 49 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। वहीं, तिरुवन्नमलई में भारी बारिश के चलते मिट्टी धंसने की वजह से मलबे में करीब सात लोग फंस गए हैं। एनडीआरएफ की टीम लोगों को बचाने में जुटी हैं।

Hindi News / National News / Cyclone Fengal: भारत समेत श्रीलंका में 19 लोगों की मौत, तमिलनाडु में मलबे में फंसे 7 लोग, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो