कोलकाता में हुआ जलभराव
चक्रवात दाना के कारण हुई भारी बारिश से शुक्रवार की सुबह कोलकाता के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। जिससे शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए। अलीपुर में क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के मुताबिक कोलकाता में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को 11.30 बजे तक 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
धामरा से गोवा तक का रास्ता बंद
दाना तूफान के कारण पेड़ गिरने से धामरा से गोवा तक का रास्ता बंद हो गया है। धामरा से होते हुए बनसोडा रोड को जो रास्ता जोड़ता है उसी रास्ते पर एनडीआरएफ की टीम पेड़ों को हटा रही है। ओडिशा में NDRF की 20 टीमें काम कर रही हैं।
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही हुई शुरू
भुवनेश्वर में मौसम सामान्य होने के बाद आज सुबह 8 बजे से बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन बहाल हो गया। बता दें कि चक्रवात दाना के कारण 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे से हवाई अड्डे पर परिचालन निलंबित कर दिया गया था।
11 जहाज, 5 विमान और 14 आपदा राहत दल को किया तैनात
भारतीय तट रक्षक दल ने चक्रवात दाना के तट पर पहुंचने के बाद आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए 11 जहाज, 5 विमान और 14 आपदा राहत दल को तैनात किया है। तत्काल सहायता और खोज एवं बचाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए टीमें समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं। हालांकि अब तक समुद्र में जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है।