नवाब मलिक के दामाद समीर खान (Samir Khan) ने वरिष्ट भाजपा (BJP) नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ मानहानि और झठे आरोप लगाने के बाद मानसिक प्रताड़ना, पीड़ा और वित्तीय नुकसान के ऐवज में 5 करोड़ रुपए की मांग की है।
यह भी पढ़ेँः
Cruise Drug Case: BJP का नवाब पर पलटवार, हाइड्रोजन बम निकला बेदम, मलिक को ऑक्सीजन की जरूरत महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने गुरुवार के एक बार फिर फ्रेस कॉन्फ्रेंस की। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी पर आरोप नहीं लगाए लेकिन अपनी बेटी और दामाद पर देवेंद्र फडणवीस की ओर से लगाए आरोपों पर बात की। उन्होंने कहा कि फडणवीस ने मेरे दामाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास से ड्रग्स मिली थी।
आज मेरी बेटी ने देवेंद्र फडणवीस को नोटिस भेजा है और मांग की है कि आप माफी मांगे। अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो मेरी बेटी की ओर से उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया जाएगा
वहीं इससे पहले नवाब मलिक की बेटी नीलोफर मलिक ने इस बात को ट्विटर पर शेयर किया है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि, गलत आरोप लगाने से जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं। किसी पर आरोप लगाने या उसको दोषी बताने के पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप क्या बोल रहे हैं। ‘मैंने यह मानहानि का नोटिस देवेंद्र फडणवीस को उनके गलत और झूठे बयानों के लिए भेजा है, जो उन्होंने मेरे परिवार पर लगाए हैं।’
बता दें कि महाराष्ट्र की बीजेपी और एनसीपी के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहा वाकयुद्ध अब ‘अंडरवल्र्ड लिंक’ तक जा पहुंचा। दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखा हमला बोला और इस बार यह ताजा वाकयुद्ध माफिया से कथित संबंधों और सौदों से जुड़ा है।
यह भी पढ़ेँः Crusie Drug Case नवाब मलिक का आरोप, फडणवीस के इशारे पर हुई महाराष्ट्र में उगाही, नकली नोटों के धंधे से भी कनेक्शन कौन हैं नीलोफर मलिक?नीलोफर मलिक खान मंत्री नवाब मलिक की बेटी हैं और समीर खान उनके पति हैं। नीलोफर पेशे से फैशन डिजाइनर हैं।
कई इंस्टिट्यूट और कॉलेजों के लिए भी वो फैशन से संबंधित कंसल्टिंग का काम करती हैं। नीलोफर को 10 और सात साल के दो बच्चे हैं।